Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

आचार संहिता के बीच खराब सड़कों पर हाईकोर्ट का फैसला, कहा…

  बिलासपुर । इस वक्त छत्तीसगढ़ में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है। इसी बीच हाईकोर्ट में खराब सड़कों को लेकर दायर जनहित याच...

 


बिलासपुर । इस वक्त छत्तीसगढ़ में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है। इसी बीच हाईकोर्ट में खराब सड़कों को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। कोर्ट में शासन की ओर से कहा गया कि विधानसभा की जर्जर सड़क को बनाने के लिए 22.5 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन आचार संहिता के चलते टेंडर जारी नहीं किया गया है।

इस याचिका पर हाईकोर्ट ने डिवीजन बेंच को बताया कि जनहित के कामों में आचार संहिता लागू नहीं होती। इसके बाद चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा और जस्टिस रवींद्र अग्रवाल की डिवीजन बेंच ने टेंडर जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही एडवोकेट जनरल को पूरी प्रक्रिया पर निगरानी रखने के लिए कहा है।

रायपुर की इन सड़कों में रहती है रात में हादसे की आशंक

चीफ जस्टिस ने नाराजगी जाहिर करते हुए महाधिवक्ता से कहा कि जब तक ये रोड ठीक नहीं होगी, आप ऐसे ही आएंगे और जाएंगे। प्रदेश भर की जर्जर सड़कों को लेकर दायर जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान न्याय मित्रों ने रेफरेंस रोड को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश की। उन्होंने बताया कि रायपुर एयरपोर्ट तक जाने वाली सड़क पर धनेली के पास और विधानसभा मार्ग की हालत बेहद खराब है। सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हैं। स्ट्रीट लाइट भी नहीं जल रही है। रात में हादसे की आशंका रहती है।

No comments