Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं के प्रदर्शित आर्ट गैलरी का किया अवलोकन

  दुर्ग, । लोकसभा निर्वाचन-2024 आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के फलस्वरूप जिले में 18 वर्ष एवं अधिक उम्र के लोगों को अपने मताधिकार का प्र...

 

दुर्ग, । लोकसभा निर्वाचन-2024 आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के फलस्वरूप जिले में 18 वर्ष एवं अधिक उम्र के लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग निश्चित रूप से करने एवं लोकतंत्र के पर्व में सहभागिता बनने के उद्देश्य से स्वीप कार्यकम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग के समन्वय से जिले के दिव्यांगजन, वरिष्ठ नागरिक एवं उभयलिंगी समुदाय के व्यक्तियों तथा विभाग द्वारा अनुदानित संस्थाओं ब्राईट शिक्षण एवं मानव कल्याण समिति दुर्ग, प्रयास श्रवण विकलांग संस्थान सुपेला भिलाई, त्रिविधा विकास समिति भिलाई, तुलसी लोक विकास संस्थान भिलाई, मानवता लायंस बोरसी, स्नेह संपदा विद्यालय भिलाई के दिव्यांग छात्र-छात्राओं एवं वृद्धाश्रम के वरिष्ठजनों को सम्मिलित कर 4 अप्रैल  2024 को कलामंदिर परिसर, सिविक सेन्टर भिलाई में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यकम का प्रारंभ निर्वाचन सूर्य ( फार्मेशन ) के प्रदर्शन से किया गया जिसमें सभी उपस्थित जनसमूहों को सूर्य की किरणों की भांति कतार में खड़ा कराया जाकर सभी को मताधिकार का प्रयोग करने हेतु शपथ दिलाया गया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा विभिन्न संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रदर्शित आर्ट गैलरी का अवलोकन किया गया। उक्त अवसर पर नेत्रहीन दिव्यांगजनों को होने वाली समस्याओं को समझने हेतु कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अश्वनी देवांगन, आयुक्त नगर पालिक निगम भिलाई देवेश ध्रुव, उपजिला निर्वाचन अधिकारी बजरंग दुबे, अपर कलेक्टर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर भिलाई योगिता देवांगन, डिप्टी कलेक्टर लवकेश कुमार ध्रुव द्वारा अपने आँखों में पट्टी बांधकर ब्लाइंड छड़ी लिए नेत्रहीन संवेदीकरण का प्रदर्शन किया गया। तत्पश्चात् मंचीय कार्यक्रम संपन्न कराया गया जिसमें सर्वप्रथम मुख्य अतिथि कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी द्वारा माँ सरस्वती का तैल चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक अमित परिहार 

No comments