Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

देश-समाज की सेवा में रोटरी क्लब का योगदान सराहनीय : राज्यपाल हरिचंदन

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने डिस्ट्रिक रोटरी एसेंबली का उद्घाटन करते हुए कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। इस उक्ति को रोटरियंस ने ...

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने डिस्ट्रिक रोटरी एसेंबली का उद्घाटन करते हुए कहा कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। इस उक्ति को रोटरियंस ने चरितार्थ किया है। देश व समाज की सेवा में उनका योगदान सराहनीय है।

रोटरी क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर की मेजबानी में दो दिवसीय डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग एसेंबली ‘संकल्प’ का आयोजन रायपुर के एक निजी होटल में किया गया है, जिसका उद्घाटन शनिवार को राज्यपाल हरिचंदन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने रोटरी क्लब के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि ओडिशा में वर्ष 1999 में आई प्राकृतिक आपदा हो या कोविड-19 महामारी हो, प्रत्येक आपदा में बढ़-चढ़कर मदद की है। जहां भी जरूरत पड़ी रोटेरियंस पीछे नहीं रहे। पोलियो उन्मूलन में भी उनकी वैश्विक भूमिका रही है।

राज्यपाल ने कहा कि यह संगठन स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और गरीबी उन्मूलन के लिए निःस्वार्थ भाव से काम करता है। समाज की बेहतरी के लिए वे हमेशा तत्पर रहते हैं। आपको सेवा का जो अवसर मिला है, उसका भरपूर उपयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर मनजीत अरोरा ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (2024-25) अखिल मिश्रा ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी रोटेरियन ने निर्वाचन 2024 में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली। राज्यपाल के आगमन पर उनका स्वागत पारंपरिक लोक नृत्य से किया गया।

कार्यक्रम में  प्रोग्राम चेयरमैन संकल्प वरवनकर, सचिव विनय अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल सहित रोटरी क्लब के पदाधिकारी एवं  रोटेरियन्स उपस्थित थे। सभा में रोटरी डिस्ट्रिक्ट के अंतर्गत आने वाले छत्तीसगढ़, महाकोशल और पश्चिमी ओडिशा क्षेत्र के प्रतिनिधि शामिल थे।


No comments