रायपुर । छत्तीसगढ़ उड़ीसा सबकमान्ड एरिया (कोसा) मुख्यालय में नए पदस्थापित कमांडर ब्रिगेडियर अमन आनंद ने साइंस कॉलेज, रायपुर में छात्रों से व...
रायपुर । छत्तीसगढ़ उड़ीसा सबकमान्ड एरिया (कोसा) मुख्यालय में नए पदस्थापित कमांडर ब्रिगेडियर अमन आनंद ने साइंस कॉलेज, रायपुर में छात्रों से वार्तालाप करते हुए देश हित में कार्य करने की प्रेरणा दिए। ब्रिगेडियर अमन आनंद ने रक्षा अध्ययन तथा एन.सी.सी. के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि 'आप सभी देश के सिपाही हैं, देश की रक्षा की जिम्मेदारी जितनी सैनिकों की होती है, आम नागरिकों की भी उतनी ही होती है। समाज और सेना, दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं। सेना इस वर्ष तकनीकी को आत्मसात करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है।'
ब्रिगेडियर अमन आनंद ने महाविद्यालय के छात्रों को सैन्य शोध हेतु आर्थिक अनुदान प्रदान करने की घोषणा की है। साथ ही कोसा और साइंस कॉलेज के मध्य, अकादमी एवं शोध गतिविधियों के उन्नयन हेतु, मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग करने की बात कही है ।
इससे पहले महाविद्यालय प्रांगण में आगमन पर ब्रिगेडियर अमन आनंद तथा कर्नल सुनील शर्मा ने महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी सी चौबे के साथ शहीद उद्यान में महाविद्यालय के पूर्व छात्र शहीद से. ले.राजीव पांडेय (वीर चक्र) एवं शहीद उप निरीक्षक युगल किशोर वर्मा के मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित किए। पश्चात रक्षा अध्ययन विभाग के संग्रहालय का भ्रमण किये। ब्रिगेडियर अमन आनंद ने छात्रों के प्रश्नों का उत्तर भी दिए। कार्यक्रम के संयोजक प्रो. गिरीश कांत पांडेय रहे, कार्यक्रम का संचालन मालविका नायर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन हितेश पटेल ने दिया।
No comments