धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है। ...
धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी तारतम्य में थाना मगरलोड पुलिस द्वारा अवैध शराब पर अंकुश लगाने की कार्यवाही के तहत थाना मगरलोड पुलिस द्वारा ग्राम कोरगांव,कमार पारा मे संतराम पहरिया द्वारा अपने बाड़ी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया। जिसके पास से 10 लीटर वाली 01 जरीकेन में 10 लीटर महुआ शराब किमती 2000/- रूपये रूपये,बिक्री रकम 230/- रुपये,जुमला 2230/-रूपये मिलने पर उक्त शराब रखने व बेचने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नही करने पर मौके पर आरोपी के कब्जे से बिक्री करने रखें 10 लीटर अवैध महुआ शराब को जब्त कर अपराध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी संतराम पहरिया ग्राम कोरगांव कमार पारा को विधिवत गिरफ्तार कर थाना मगरलोड में अपराध क्र.128/24 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
No comments