Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

पुलिस ने नेशनल हाईवे 30 में लगाया दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का फ्लैक्सी बोर्ड

  धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने खतरनाक सड...

 

धमतरी। पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने खतरनाक सड़कखंड, दुर्घटनाजन्य सड़कखंड में सुरक्षात्मक उपाय किये जाने राष्ट्रीय राजमार्ग ( एनएचएआई ) के अधिकारियों एवं थाना प्रभारी कुरूद के साथ संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में वर्ष 2022 एवं 2023 के सड़क दुर्घटना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग में चिन्हाकिंत खतरनाक सड़कखंड 01 सम्राट ढाबा के पास ढाबा संचालकों को मार्ग के किनारे वाहनों को खड़े न कराने, ढाबा के सामने हाई मास्क लाईट लगाकर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने, निर्देशित किया गया साथ ही एनएचएआई को दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का बोर्ड लगाने कोडेबोड से आलेखुटा मार्ग के मध्य आलेखुटा जाने के मार्ग के पहले राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनो ओर छः लेयर का रंबल स्ट्रीप बनाने, आलेखुटा मार्ग में बने ब्रकेर में केटआई लगाने के साथ दो लेयर का ब्रेकर और बढ़ाने, रोड किनारे कैट आई एवं रोड मार्किंग करने 03 चरमुड़िया रेल्वे कासिंग से प्रथम अरोड़ा प्रशिक्षण केन्द्र के मध्य में ग्राम राखी जाने के मार्ग में बनाये गये ब्रेकर को बढ़ाकर छः लेयर तक करने के साथ कैट आई लगाने एवं सोलर लाईट लगाने, 04 कुरूद बायपास के आगे बनाये गये कासिंग को बंद कर कुरूद बायपास के सामने महामाया एग्रो इंडस्ट्रीज के पास कासिंग बनाने के साथ मार्ग के किनारे लगे फ्लैक्सी बोर्ड एवं विद्युत पोल को हटाकर मार्ग का चौडीकरण कर कर्व को कम करने, Also Read - सरेंडर नक्सली की हत्या, ग्रामीणों के बीच फैली सनसनी 05 ग्राम डांडेसरा से डाही मोंड़ के आगे सुनील पेट्रोल पंप तक में सुनील पेट्रोल पंप के आगे कासिंग तक मीडियन में डिवाईडर को आगे तक बनाने दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का बोर्ड लगाने, 06 ग्राम छाती से शराब भठ्ठी मोंड़ तक राष्ट्रीय राजमार्ग से लगे सहायक मार्गों में रंबल स्ट्रीप बनाने, कासिंग हेतु फुट ब्रीज बनाने एनएचएआई को निर्देशित किया गया। इसी दौरान ग्राम छाती में घटित सड़क दुर्घटना के पुनरावृत्ति रोकने हेतु दुर्घटना स्थल के पास दुर्घटनाजन्य क्षेत्र का फ्‌लैक्सी बोर्ड लगाया गया।


No comments