दंतेवाड़ा । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान दलों को मतदान सम्बन्धी प्रक्रिया सम्पादन के लिये प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी सिलसि...
दंतेवाड़ा । लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत मतदान दलों को मतदान सम्बन्धी प्रक्रिया सम्पादन के लिये प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसी सिलसिले में शनिवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दंतेवाड़ा में मतदान दलों के पीठासीन अधिकारियों को गहन प्रशिक्षण दिये जाने के क्रम में मास्टर्स ट्रेनर्स द्वारा ईवीएम मशीन के उपयोग तथा सीलिंग प्रक्रिया सहित विभिन्न प्रपत्रों के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत कराया गया।
वहीं ईवीएम से माकपोल एवं मतदान समाप्ति के पश्चात सीलिंग इत्यादि कार्यों के बारे में पॉवर पॉइंट प्रस्तुति के जरिए जानकारी दी गई। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन द्वारा पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण का निरीक्षण कर मतदान संबंधित सभी प्रक्रियाओं के बारे में बारीकी से प्रशिक्षण लेने की समझाइश दी गई। इसके साथ ही अपनी शंकाओं का समाधान करने को कहा। इस दिशा में उन्होंने मास्टर्स ट्रेनर्स को हरेक प्रक्रिया के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी देने के निर्देश दिये। प्रशिक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक तिवारी सहित निर्वाचन दायित्व से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments