Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin
Thursday, April 3

Pages

बड़ी ख़बर

होटल के स्वीमिंग पूल में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

दुर्ग । दुर्ग से लगे और राजनांदगांव जिले की सीमा में सोमनी थाने से कुछ दूर पर स्थित होटल ब्लीस इंटरनेशनल के स्वीमिंग पूल में एक यूवक का शव म...


दुर्ग । दुर्ग से लगे और राजनांदगांव जिले की सीमा में सोमनी थाने से कुछ दूर पर स्थित होटल ब्लीस इंटरनेशनल के स्वीमिंग पूल में एक यूवक का शव मिला है। शव वहां के केयर टेकर सत्यप्रकाश श्रीवास्तव का है। उसके शरीर और चेहरे में कई जगह चोट के निशान हैं। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। सोमनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मामला शुक्रवार शाम लगभग 5 बजे के आसपास का है। यहां थ्री स्टार होटल ब्लीस इंटरनेशनल के वाटर पार्क के केयरटेकर सत्यप्रकाश श्रीवास्तव की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई। यह होटल भिलाई निवासी भाजपा नेता रमेश श्रीवास्तव का है। वहीं मृतक सत्य प्रकाश भी सुपेला भिलाई का रहने वाला है। वह पिछले एक साल से इस होटल में वाटर पार्क के केयरटेकर के रूप में काम कर रहा था। जब होटल में कुछ कस्टमर वाटर पार्क की तरफ गए थे। सत्य प्रकाश को वहां उनकी देखरेख के लिए लगाया गया था। देखते ही देखते वो अचानक स्वीमिंग पूल से गायब हो गया। इससे वहां नहा रहे लोगों ने एक अन्य कर्मचारी को आवाज लगाई। जिसके बाद उक्त कर्मचारी ने पानी में जाकर सत्यप्रकाश को खोजा, तो पता चला कि सत्यप्रकाश पानी के अंदर डूबा हुआ है। इसके बाद कुछ लोगों की मदद से उसके शव को बाहर निकाला गया। इसके बाद सत्यप्रकाश को नजदीक अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमनी पुलिस मामले की जांच कर रही है।


No comments

मुख्यमंत्री साय की जनकेंद्रित पहल: डीएमएफ राशि से स्वास्थ्य ...

प्रदेश की पहली महिला सैन्य पुलिस अग्निवीर बनीं फामेश्वरी या...

आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण: महिला एवं बाल विकास अधिकारी ...

आजादी का एहसास लेकर आई प्रधानमंत्री आवास योजना

कलेक्टर ने आगामी दिनों के कार्यों की समीक्षा की

छत्तीसगढ़ में ई-वे बिल की सीमा बढ़ी, पेट्रोल पर वैट कम: व्य...

राजनांदगांव क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था को मजबूती देने के ल...

छत्तीसगढ़ में तीन दिन आंधी-बारिश का अलर्ट: सभी संभागों में ...

रायपुर में पेट्रोल की कीमतें घटीं: अब 100.42 रुपये प्रति ली...

अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट, चार बच्चों सहित 7 की मौत