Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

कलेक्टर ने की जिले की सीमाओं में उड़नदस्ता, एसएसटी और वीएसटी टीम की तैनाती

  सारंगढ़, 17 मार्च 2024। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हुआ है। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले के लिए उ...

 

सारंगढ़, 17 मार्च 2024। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू हुआ है। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिले के लिए उड़नदस्ता, स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी), वीडियो निगरानी दल (वीएसटी) का गठन किया है, जिनका कार्य प्रारंभ हो गया है। ऐसे में अवैध वाहन और वाहन में रखे सामग्री का किसी प्रकार का वैधानिक बिल आदि प्रस्तुत नहीं करने पर उसे राजसात करते हुए निर्वाचन नियमावली के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया जाएगा। 

एसएसटी टीम जिले के बॉर्डर इलाकों में चेकपोस्ट बनाकर काम करेगा। इसके साथ ही इसी चेकपोस्ट पर वीडियो निगरानी दल (वीएसटी) निरीक्षण के दौरान वीडियो रिकार्डिंग करेगा। कलेक्टर साहू के आदेश पर एमसीएमसी टीम भी निर्वाचन गतिविधियों पर कार्य शुरू किया है। इसके साथ ही साथ नगरीय निकाय और जनपद पंचायतों के माध्यम से संपत्ति विरूपण के तहत सार्वजनिक स्थानों, सड़क, खंभों आदि से बैनर-पोस्टर हटाए जाएंगे।


No comments