Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

छत्‍तीसगढ़ में तीन चरणों में हो सकता है लोकसभा चुनाव, आचार संहिता अगले हफ्ते

  रायपुर,10 march 2024। छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में कराए जाने की तैयारी है है। पहले चरण में बस्तर में चुनाव कराए जाने के साथ ह...


 


रायपुर,10 march 2024। छत्‍तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव तीन चरणों में कराए जाने की तैयारी है है। पहले चरण में बस्तर में चुनाव कराए जाने के साथ ही अगले हफ्ते आचार संहिता लगने की संभावना है। दूसरे चरण में राजनांदगांव, महासमुंद व कांकेर, वहीं तीसरे चरण में दुर्ग, रायपुर, जांजगीर -चांपा, कोरबा, सरगुजा, रायगढ़, बिलासपुर सीट पर मतदान हो सकता है।

निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले चुनावों की स्थिति पर गौर करें तो सभी चरणों के चुनाव के लिए नामांकन भरने के लिए उम्मीदवारों को एक हफ्ते का समय मिला है। इस बार भी वहीं स्थिति देखने को मिल सकती है।

इस तारीखों में लगी आचार संहिता

रायपुर में सबसे ज्यादा मतदाता

मतदाताओं की संख्या पर गौर करें तो रायपुर लोकसभा सीट में सबसे ज्यादा 23 लाख 42 हजार से अधिक मतदाता पंजीकृत हैं, वहीं सबसे कम बस्तर लोकसभा सीट पर 14 लाख 59 हजार 977 मतदाता हैं। दूसरे सबसे अधिक मतदाताओं वाले संसदीय सीट में बिलासपुर शामिल हैं, यहां 20 लाख 85 हजार 479 मतदाता पंजीकृत हैं।

लोकसभा चुनाव में यह व्यवस्था

1. चुनाव पर्यवेक्षकों के नाम व नंबर सार्वजनिक किए जाएंगे।

2. इंटरनेट मीडिया पर भ्रामक खबरों से निपटने के लिए जिला स्तर पर मीडिया मानिटरिंग सेल बनाया जाएगा।

3. राजनीतिक दलों की शिकायत के बाद जिला चुनाव अधिकारियों को तत्काल एक्शन लेना पड़ेगा।

4. दिव्यांग व बीमार मतदाताओं को भी घर बैठे मतदान करने की सुविधा मिलेगी।

5. 80 के बजाय 85 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग मतदाताओं को पोस्टल बैलेट की सुविधा मिलेगी।



No comments