रायपुर, 8 मार्च 2024 | रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने आज स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की ...
रायपुर, 8 मार्च 2024 | रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने आज स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने अमृत मिशन, सीएसपीडीसीएल, नगर निगम व अन्य विभागों के समन्वय से हो रहे कार्यों का विस्तार से जायजा लिया एवं कहा है कि सतत समन्वय से सभी कार्यों को इस तरह निष्पादित किया जाए कि सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे हो एवं नागरिकों को भी किसी तरह से असुविधा न हो। बैठक में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी उज्जवल पोरवाल, अतिरिक्त महाप्रबंधक (तकनीकी) बी.आर. अग्रवाल, सीएसपीडीसीएल के कार्यपालन अभियंता वी.के. तिवारी, ए.के. न्यूडिंग, आर.के. चंद्राकर, अमृत मिशन के सहायक नोडल अधिकारी योगेश कडू, स्मार्ट सिटी के उप-महाप्रबंधक (वित्त) अमित शर्मा भी शामिल थे।
एम.डी. मिश्रा ने सभी कार्य एजेंसियों से कहा है कि तय समय सीमा में सभी कार्य पूरे कर लिए जाए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि नियमित तौर पर कार्य की प्रगति की अद्यतन जानकारी लेते रहें। उन्होंने यह भी कहा है कि अब निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण न कर पाने वाले या अनावश्यक विलंब के लिए जिम्मेदार एजेंसियों पर अर्थदंड भी आरोपित किया जाएगा। मिश्रा ने अंडरग्राउंड केबलिंग व 24X7 परियोजना हेतु सीएसपीडीसीएल से समन्वय कर आ रही बाधाओं एवं रुकावटों का त्वरित निपटान करें, जिससे कार्य में अपेक्षित तेजी बनी रहें। उन्होंने बूढ़ातालाब पेरिफेरल रोड, अंडर ग्राउंड केबलिंग, शास्त्री बाजार, मटन मार्केट, जोनल रोड प्लान, महाराजबंध व खो-खो तालाब में निर्माणाधीन एसटीपी सहित सभी प्रोजेक्ट की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर समय पर निर्माण कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया है। इस दौरान स्मार्ट सिटी के उप-प्रबंधक संजय अग्रवाल, अमित मिश्रा, असिस्टेंट मैनेजर योगेन्द्र, शुभम तिवारी, नेहा पटेल, रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड से संबद्ध कंसल्टेंट सहित निर्माण एजेंसी के प्रभारी उपस्थित थे।
No comments