Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

तारबाहर-सिरगिट्‌टी अंडरब्रिज में आवागमन शुरू

 बिलासपुर। बिलासपुर में रेलवे परिक्षेत्र स्थित तारबाहर-सिरगिट्‌टी में अंडरब्रिज बनकर अब तैयार हो गया है, जिसे रेलवे ने लोगों की सुविधा के लि...

 बिलासपुर। बिलासपुर में रेलवे परिक्षेत्र स्थित तारबाहर-सिरगिट्‌टी में अंडरब्रिज बनकर अब तैयार हो गया है, जिसे रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए शुरू कर दिया है। 13 साल पहले इसी जगह पर रेलवे क्रासिंग पार करते समय दो ट्रैक पर ट्रेन आने की वजह से हादसा हो गया था और 22 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद 10 साल पहले यहां अंडरब्रिज बनाने की योजना बनाई गई थी, जो अब जाकर पूरा हो सका है। रेलवे फाटक पर ट्रेन हादसा होने के बाद रेलवे प्रशासन ने पूर्व में अंडरब्रिज को एक साथ बनाने का निर्णय लेकर प्रोजेक्ट पास कराया था। बाइपास लाइन के पहले का हिस्सा बनकर तैयार होते तक सिरगिट्‌टी क्षेत्र की निजी जमीन का मामला अटका हुआ था, जिसके चलते निर्माण को आगे नहीं बढ़ाकर बाइपास लाइन को छोड़कर रास्ता बना दिया गया लेकिन इससे जनता की परेशानी कम नहीं हुई। सिरगिट्‌टी, बन्नाक चौक, नगपुरा, धमनी, तेलसरा चकरभाठा सहित अन्य क्षेत्र के आने वाले लोगों को पहले दो फाटक पार करना पड़ता था। यहां अंडरब्रिज का एक हिस्सा बनने के बाद एक फाटक पार करना पड़ रहा था। फाटक की वजह से यहां दिन भर लंबी-लंबी कतारें लगती थी।


No comments