Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

राजभाषा कार्यशाला एवं कवि गोष्ठी आयोजित

  भिलाई, 22 मार्च 2024 । भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 में 19 मार्च को मुख्य महाप्रबंधक अनूप कुमार दत्त के मुख्य आतिथ्य में सिंटर प...

 

भिलाई, 22 मार्च 2024 । भिलाई इस्पात संयंत्र के सिंटर प्लांट-3 में 19 मार्च को मुख्य महाप्रबंधक अनूप कुमार दत्त के मुख्य आतिथ्य में सिंटर प्लांट-3 के सभागार प्रेरणा विकास केन्द्र में विभागीय राजभाषा कार्यशाला एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यशाला में एसपी-3 के विभाग प्रमुख महाप्रबंधक एसपी-3 एम आर के शरीफ़  विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कवि गोष्ठी में भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों में कार्यरत 10 कवियों ने अपनी स्वरचित रचनाओं का पाठ किया। स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए उप महाप्रबंधक एसपी-2 एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी राजेश देवांगन ने कहा, कि हमारा सारा संवाद हिंदी में ही होता है। उन्होंने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया, कि हिंदी में रचित कविताओं के माध्यम से लोगों की रचनाधर्मिता का विकास तथा हिंदी के अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उप प्रबंधक संपर्क एवं प्रशासन राजभाषा जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने राजभाषा अधिनियम एवं सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी। साथ ही गूगल ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग एवं नोटशीट प्रणाली 'सैपÓ में हिंदी में नोटशीट बनाने का सजीव प्रदर्शन किया तथा सामान्य ज्ञान, सुरक्षा, पर्यावरण एवं वित्तीय शब्दावली पर केन्द्रित प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसके विजेता प्रथम- मास्टर ओसीटी नरेन्द्र सिंह ठाकुर, द्वितीय- मास्टर टेक्नीशियन मिथिलेश सोनबोइर, तृतीय- एसीटी संजीव कुमार, प्रोत्साहन पुरस्कार- ओसीटीअमरेश ढूंढरे, ओसीटी मनीष गुप्ता, सुपरवाइजऱ आकाश वर्मा रहे । कवि गोष्ठी एवं राजभाषा कार्यशाला आयोजित की है। कवि गोष्ठी का संचालन कवि, सीआरएम मेकेनिकल गजराज दास महंत ने किया। आमंत्रित कवि में बलराम चन्द्राकर, टी एण्ड डी, सुरेश वैष्णव, एसपी-3 के रीतम लाल साहू, सीओ-सीसीडी के  ओमवीर करन, एसपी -2 के गंगाराम चौबे, अमित कुमार, चंदन, मनीष गुप्ता, संजीव कुमार तथा Fश्रवण सागर शामिल थे। सभी कवियों ने अपनी कविताओं के लिए खूब तालियाँ बटोरीं एवं  उपस्थितजनों ने कवियों की खूब सराहना की। कार्यक्रम के अंत में समस्त कविगण को मुख्य अतिथि द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।

No comments