रायपुर 13 मार्च 2024। कृषक उन्नति योजना के तहत राशि प्राप्त होने से किसानों में उत्साह है और उनके चेहरे खिल उठे है। बंगोली गांव के किसान अ...
रायपुर 13 मार्च 2024। कृषक उन्नति योजना के तहत राशि प्राप्त होने से किसानों में उत्साह है और उनके चेहरे खिल उठे है। बंगोली गांव के किसान अनिल नायक की उन्नति की राह आसान होगी। वे कहते है कि योजना के तहत 11 लाख 70 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई है। इस राशि का इस्तेमाल खेती के व्यवसाय को बढ़ाने के लिए करेंगे। करीब 70 एकड़ में धान की खेती करने वाले श्री नायक अब साग-सब्जी और कपास की बड़े पैमाने पर करेंगे। साथ ही गन्ने की खेती भी करेंगे। इससे उनकी आमदनी अधिक होगी। इसके लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार को बहुत - बहुत धन्यवाद करते है। इस योजना से किसानों उन्नति की ओर अग्रसर होंगे। वे कहते है कि अब आधुनिकता के साथ खेती कर सकेंगे। इससे लागत भी कम होगी और समय की भी बचत होगी।
तारक खेत में बोर कराएंगे और डबल फसल उगाएंगे
धमनी गांव के किसान कौशल तारक बताते हैं कि वे 10 एकड़ में धान की खेती करते है। खेत में बोर नहीं होने की वजह से डबल फसल लेने में काफी तकलीफें होती थी। फसल खराब होने की चिंता रहती थी, लेकिन कृषक उन्नति योजना के तहत एकमुश्त राशि मिलने से बेहतर सदुपयोग कर पाएंगे। खेत में प्राथमिकता के साथ बोरवेल कराएंगे और रबी फसल भी उगाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। श्री तारक को 1 लाख 75 हजार रूपये की सहायता मिली।
श्री साहू बच्चों की फीस जमा करने की चिंता हुई दूर
तेंदुआ गांव के किसान कैलाश साहू छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद देते हुए कहते है कि समर्थन मूल्य पर धान खरीदी होने से किसानों को काफी राहत मिली है। वे कहते है कि योजना के तहत एकमुश्त राशि मिलने से बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगी और बेटी नेहा व डिंपल के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई की फीस जमा करने की चिंता नहीं रहेगी। श्री साहू को 44 हजार 749 रूपये की सहायकता मिली।
राशि का उपयोग उन्नत कृषि अपनाने के लिए करूँगा : संतोष वर्मा
धरसीवा के कृषक संतोष वर्मा जिनको चार लाख तीन हज़ार चार सौ अस्सी रुपये का प्रतीकात्मक चेक प्रदान किया गया और माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव सहाय के बटन दबाते ही उसके खातें में यह राशि अंतरित की गई। श्री वर्मा जी बताते हैं कि पूर्व शासन में भी बोनस के तौर पर राशि प्रदान की जाती थी लेकिन वह राशि अलग-अलग समय पर किस्तों के माध्यम से प्राप्त होती थी। किस्तों में प्राप्त होने के कारण वह राशि घर के किसी छोटे-मोटे उपयोग में खर्च हो जाते थे लेकिन भविष्य निधि के तौर पर उसका कोई उपयोग नहीं कर पाते थे। वर्तमान में मोदी की गारंटी के से हमारे मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव साय जी के सरकार ने एक मुस्त राशि देने की योजना बनाई और कृषक उन्नति योजना के तहत आज मुझे एक मुस्त में चार लाख तीन हजार चार सौ अस्सी रुपये दिया जा रहा है। इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय सरकार का आभार व्यक्त करता हूं। इस राशि का मैं अपने खेती में ही उन्नत तकनीक को अपनाने के लिए उपयोग करूंगा।
No comments