बिलासपुर : थाना हिर्री पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाले महिला आरोपीओं के विरुद्ध 34(1)क आब अधिनियम के तहत की गई कार्यवा...
बिलासपुर : थाना हिर्री पुलिस द्वारा अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करने वाले महिला आरोपीओं के विरुद्ध 34(1)क आब अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही…02 अलग अलग आरोपीयो से 05 लीटर हाथ भठ्ठी कच्ची महुआ शराब कीमती ₹1000 रुपये जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि अतिरक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल महोदय के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा (ग्रामीण) एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कृष्ण कुमार पटेल चकरभाठा के विशेष मार्ग दर्शन पर लगातार क्षेत्र में अवैध शराब व नशीले पदार्थ के कारोबारियों के ऊपर कार्यवाही की जा रही है
इसी तारतम्य में दिनांक 12.02.2024 को थाना प्रभारी हिर्री निरीक्षक उमेश कुमार साहू के नेतृत्व में थाना हिर्री के टीम द्वारा मुखबीर सूचना ग्राम मेड़पार बाजार थाना हिर्री शराब बिक्री करने वाले आरोपी धनमत बाई निषाद पति कलाराम निषाद साकिन मेड़पार बाजार से 02 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं बृहस्पति बाई पति अश्वनी केंवट से 03 लीटर साकिन मेड़पार बाजार थाना हिर्री के कब्जे से जप्त कर आरोपीयो के विरुद्ध आबकारी अधिनियम् के तहत कारवाही की गई। एवं कार्यवाही लगातार किया जा रहा है।
No comments