रायपुर: अजय कुमार दुबे ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नाकोड़ा इस्पात लिमिटेड नामक कम्पनी का संचालक है तथा कम्पनी का पंजीकृत का...
रायपुर: अजय कुमार दुबे ने थाना पंडरी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह नाकोड़ा इस्पात लिमिटेड नामक कम्पनी का संचालक है तथा कम्पनी का पंजीकृत कार्यालय नाकोड़ा हाउस, रेलवे क्रसिंग के पास, मोवा विधान सभा रोड रायपुर तथा फैक्टरी औद्योगिक विकास क्षेत्र, फेज- 2. सिलतरा, रायपुर ह,ै जहां कम्पनी एकीकृत स्टील संयंत्र का संचालन करते हुए निर्माण प्रक्रिया द्वारा नाकोड़ा टी एम टी एवं अन्य उत्पादों का विक्रय करती है। एकीकृत स्टील काम्प्लेक्स में विभिन्न तरह के माल/मटेरियल का उपयोग किया जाता है एवं कम्पनी द्वारा समय-समय पर अलग-अलग ब्रोकरों के माध्यम से विक्रेताओं/निर्माताओं से आवश्यकतानुसार खरीदा जाता है एवं तय शर्तों के अनुरूप भुगतान पार्टियों को बैंक द्वारा उपलब्ध करवाया जाता है। कम्पनी की लैब में नियुक्त कर्मचारियों का यह सम्मिलित दायित्व है की वे विक्रेता पार्टियों द्वारा प्रदायित माल का प्रचलित प्रथा /प्रक्रिया द्वारा सैम्पल निकाले एवं लेबोरेटरी में उसे निर्धारित प्रक्रिया द्वारा एनालिसिस/जांच कर उस माल/मटेरियल की सही रिपोर्ट कंपनी के विभिन्न विभागों को उपलब्ध करवाये। उक्त रिपोर्ट के आधार पर ही तय शर्तों के अनुरूप पार्टियों को भुगतान उपलब्ध करवाया जाता है तथा निर्माण प्रक्रिया में अन्य माल/मटेरियल/केमिकल/उत्पादों का मिश्रण निर्धारित किया जाता है, जिससे उत्तम क्वालिटी के आई.एस.आई. माल का उत्पादन सुनिश्चित हो सके। लैब रिपोर्ट गलत होने पर तैयार माल की क्वालिटी खराब बनेगी या निर्माण प्रक्रिया में लागत बढ़ जाएगी तथा गलत रिपोर्ट से जन हानि और मशीनों को भी बहुत ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है। महेंद्र कुमार निर्मलकर कम्पनी में दिनांक 11 मई 2015 से दिनांक 02 जनवरी 2023 तक एस.एम.एस. लैबोरेटरी में लैब इन्चार्ज के पद पर कार्यरत था।
महेन्द्र कुमार निर्मलकर एस.एम.एस. लेबोरेटरी के इंचार्ज ने मेसर्स सत्या पावर एण्ड इस्पताल लिमिटेड कार्यालय वी.आर. प्लाजा प्रथम तल लिंक रोड बिलासपुर एवं मेसर्स प्राईम मेटल इंडस्ट्रीज कार्यालय जे-567 जनता कालोनी गुिढयारी तथा अन्य विक्रेता संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उनसे रूपये पैसा लेकर माल की लैब रिपोर्ट में हेरा फेरी करते हुए खराब/अमानक माल को लैब रिपोर्ट मे अच्छा माल/स्टैंडर्ड माल बताकर स्वयं सदोष लाभ प्राप्त कर विक्रेता/संस्थाओं को भी अनुचित आर्थिक लाभ पहुंचाकर कम्पनी को सदोष हानि पहुंचायी है। मेसर्स सत्या पावर एण्ड इस्पात लिमिटेड, मेसर्स मेसर्स प्राइम मेटल इंडस्ट्रीज एवं अन्य विक्रेता पार्टियों ने महेंद्र कुमार निर्मलकर एवं सहयोगियों से आपराधिक साठ-गांठ कर, उन्हें रिश्वत में लाखों रुपये का भुगतान कर, लैब रिपोर्ट में हेरा फेरी करवाकर करोड़ो रूपये का सदोष लाभ अर्जित किया किया है, जिससे संस्थान को करोड़ो रुपये की सदोष हानि हुई है। महेन्द्र कुमार निर्मलकर एवं उसकी पत्नी उषा निर्मलकर के बैंक खाता में आय के ज्ञात स्रोत से अधिक अवैध रकम 33,61,871 /- रूपये प्राप्त करने की पुष्टि हुई है। महेन्द्र कुमार निर्मलकर ने श्री नाकोडा इस्पात लिमिटेड मंे कार्य के दौरान अन्य विक्रेता पार्टियों के साथ सांठ गांठ कर उनसे लाखों करोड़ों रूपये का सदोष लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से लैब रिपोर्ट में हेरा फेरी करके लाखों रूपये का सदोष लाभ प्राप्त करते हुए कम्पनी को सदोष हानि पहुंचायी है। जिस पर आरोपी महेन्द्र कुमा निर्मलकर के विरूद्ध थाना पंडरी में अपराध क्रमांक 158/23 धारा 420, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन श्री मनोज ध्रुव एवं निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार थाना प्रभारी पंडरी को जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया था। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियांे के निर्देशन व थाना प्रभारी पंडरी के नेतृत्व मंे थाना पंडरी पुलिस की टीम द्वारा प्रकरण में लगातार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रहीं थी। इसी दौरान टीम के सदस्यांे को घटना में संलिप्त आरोपी महेन्द्र कुमार निर्मलकर के रायपुर उपस्थिति के संबंध मंे महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी महेन्द्र कुमार निर्मलकर की पतासाजी कर गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना से संबंधित 02 नग मोबाईल फोन तथा 01 नग मोटर सायकल जप्त कर कार्यवाही किया गया।
घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।
गिरफ्तार आरोपी - महेन्द्र कुमार निर्मलकर पिता फाल्गो प्रसाद निर्मलकर उम्र 34 साल निवासी बाजार चौक गोगांव थाना गुढ़ियारी रायपुर।
No comments