Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

भाजपा का घोषणा पत्र जिस दिन जारी होगा, उस दिन प्रदेश में दिवाली जैसा माहौल होगा- मुकेश निर्मलकर(मोनू)

  आरंग मंदिर हसौद। भाजपा का घोषणा पत्र जिस दिन जारी होगा, उस दिन प्रदेश में दिवाली जैसा माहौल होगा। सहसंयोजक सोशल मीडिया आरंग विधानसभा मोनू ...

 


आरंग मंदिर हसौद। भाजपा का घोषणा पत्र जिस दिन जारी होगा, उस दिन प्रदेश में दिवाली जैसा माहौल होगा। सहसंयोजक सोशल मीडिया आरंग विधानसभा मोनू मुकेश निर्मलकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता लगातार छत्तीसगढ़ आ रहे है और कह रहे है कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ मॉडल लागू करेंगे तो क्या पूरे देश में हत्याओं की सीरीज चलेगी या आत्महत्या की घटनाएं लगातार होगी क्या चाकूबाजी और नशाखोरी अब पूरे देश का एक-एक बच्चा करेंगा। क्या यही कांग्रेस की सोच है ? क्यों कांग्रेस पार्टी पूरे देश में जहां जहां उनकी सरकार है वहां के लोगों को अपराध के लिए नशे के लिए प्रेरित करने वाले है ? कांग्रेस के ये राष्ट्रीय नेता छत्तीसगढ़ के लोगों की आंखो में धूल झोंककर झूठ बोलकर जा रहे है क्योंकि जो छत्तीसगढ़ मॉडल की वह चर्चा कर रहे है वह छत्तीसगढ़ मॉडल यहां दिखता ही नहीं है। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती डॉ. श्वेता शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीते 5 सालों में 40 हजार से ज्यादा नवजात शिशुओं की मृत्यु हो जाती है। 26 हजार से ज्यादा लोग आत्महत्या कर लेते है। 4 हजार से ज्यादा लोगों की हत्या कर दी जाती है। कांग्रेस सरकार के इन 5 सालों में 7600 से अधिक बलात्कार की घटनाएं प्रदेश में हुई है। 1 लाख करोड़ रू. से भी अधिक घोटाले कांग्रेस के राज में हुए है। उन्होंने कहा कि पीएससी में नौजवान युवकों के भविष्य का गला घोटकर भर्ती में घोटाला कर महादेव एप जैसे धंधो में उन्हें धकेला जा रहा है। बहुसंख्यक हिंदुओं का लगातार अपमान किया जा रहा है। टारगेट किलिंग, सुपारी किलिंग जैसे नए-नए किस्म के अपराध छत्तीसगढ़ में हो रहे है। क्या कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और पी चिदंबरम इसे ही छत्तीसगढ़ मॉडल कहते है ? भाजपा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. श्रीमती श्वेता शर्मा ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ का अपमान है। प्रदेश में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के कारण लगातार नवजात शिशुओं की मृत्यु हो रही है। सरकारी अस्पताल में माताएं बहने जिनका प्रसव ठीक से करना चाहिए उनका प्रसव ठीक से करना चाहिए उनका प्रसव भी ठीक से नहीं हो पा रहा है जिसकी वजह से नवजात शिशु की लगातार मृत्यु हो रही है और कहीं न कहीं छत्तीसगढ़ का जो नौनिहाल बच्चा आगे बढ़ाने वाला था, उसकी भु्रणहत्या हो रही है वह पैदा होते ही मर जा रहा है क्या यही छत्तीसगढ़ मॉडल है। जिस कांग्रेस पूरे देश में लागू करवाना चाहती है।

No comments