Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

विधानसभा के सामने सड़क पर भरा पानी, कानपुर में भी सुबह से बरसात; आज 18 जिलों में अलर्ट

  02 अगस्त 2023   लखनऊ में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। पूरे शहर में दिन में अंधेरा छा गया है। बारिश से विधानसभा, बापू भवन, जलकल कार्यालय...

 

02 अगस्त 2023  

लखनऊ में आज सुबह से तेज बारिश हो रही है। पूरे शहर में दिन में अंधेरा छा गया है। बारिश से विधानसभा, बापू भवन, जलकल कार्यालय, पार्क रोड, गोखले मार्ग, हुसैनगंज, बालू अड्डा, गोमती नगर स्टेशन, कृर्षि भवन, मध्यांचल विद्युत मुख्यालय, आलम बाग मवैया सिटी स्टेशन, अमीनाबाद में सरकारी पोस्ट ऑफिस में पानी घुस गया है। इसके साथ ही राजधानी में बारिश से सड़कों पर जाम लग गया। ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हुई।

इधर, कानपुर में भी सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। देर रात वाराणसी में 1 MM बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही बिजली गिरने की संभावना जताई है। इसके अलावा 9 जिलों में हल्की बारिश की आशंका जताई है।

5 दिनों तक ऐसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले 5 दिनों तक यानी 7 अगस्त तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। वहीं, मंगलवार की बात करें तो सबसे ज्यादा हमीरपुर में सबसे ज्यादा 47 MM बारिश हुई।

लखनऊ डीएम बोले-बारिश के दौरान पेड़ के नीचे न रुके
लखनऊ डीएम ने मौसम के बदलाव को देखते हुए चेतावनी जारी की है। उन्होंने कहा- सीतापुर या कानपुर हाईवे पर आप जा रहे हैं, तो बारिश के दौरान पेड़ या टीन शेड के नीचे रुकने से बचे। सिस गोमती क्षेत्र हजरतगंज, ट्रांस गोमती में डालीगंज फैजुल्लागंज में रहने वाले विशेष सावधानी बरतें |

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संतकबीर नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, चंदौली और गाजीपुर शामिल हैं |

इन जिलों में हो सकती है हल्की बारिश
आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, लखनऊ और उन्नाव में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग ने अगस्त और फिर सितंबर महीने में सामान्य बारिश के संकेत दिए हैं। CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डा. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि उत्तरी बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर बना हुआ गहरे निम्न दबाव का क्षेत्र एक डिप्रेशन में केंद्रित हो गया है।

उन्होंने बताया कि मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय और पूर्वी की तलहटी के करीब चल रहा है और पूर्वी छोर दरभंगा, देवघर और कैनिंग से होकर गुजर रहा है |

कई जिलों में अलर्ट बाद भी बारिश नहीं
मौसम विभाग ने चक्रवाती हवाओं के रुख को देखते हुए 7 अगस्त तक यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। हालांकि कई जिलों में अलर्ट के बाद भी बारिश नहीं हो रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इन जिलों में हवाओं के चलते कम दबाव का क्षेत्र नहीं बन पा रहा है।

उमस और गर्मी से लोग परेशान
यूपी के ज्यादातर हिस्सों में बादलों की आवाजाही बनी हुई है। बादलों के चलते मैदानी क्षेत्रों में गर्म हवाओं का क्षेत्र बन जाता है। इससे रात के तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की जाती है। यही कारण है कि यूपी के ज्यादातर शहरों का अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है। वहीं न्यूनतम तापमान 27 से 28 डिग्री के बीच है। इससे लोगों को उमस और गर्मी की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है |



No comments