बीजापुर, 28 जुलाई 2023 यूनिसेफ की टीम द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र चट्टान पारा का निरीक्षण किया गया जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से अति गंभीर कु...
बीजापुर, 28 जुलाई 2023
यूनिसेफ की टीम द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र चट्टान पारा का निरीक्षण किया गया जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से अति गंभीर कुपोषित बच्चों का सामुदायिक प्रबंधन कार्यक्रम के अंतर्गत जानकारी ली गई जिसमें कार्यकर्ता ने बखूबी उपस्थित पूरी टीम को सामुदायिक गतिशीलता, अति गंभीर कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग और पहचान, चिकित्सकीय परीक्षण, भूख परीक्षण निर्णय लेना, पोषणात्मक उपचार,दवाइयां के साथ ही फॉलोअप के संबंध में संपूर्ण जानकारी दी। जिसमें कार्यकर्ता ने यह भी बताया कि A3 शीट मे Z स्कोर कार्ड की मदद से अति गंभीर कुपोषित बच्चों का पंजीयन कर साप्ताहिक फॉलोअप और उसके बाद मासिक फ़ॉलोअप किस तरीके से किया जा सकता है... इसके बाद पोषण ट्रैकर एप्प के बारे में भी कार्यकर्ता और सुपरवाइजर उषा वर्मा ने संपूर्ण जानकारी उपस्थित टीम को दी निरिक्षण टीम मे यूनिसेफ के चीफ जॉब ज़कारिया, जिला कार्यक्रम अधिकारी लूपेंद्र महीनाग,डॉ अपर्णा देशपांडे पोषण सलाहकार, की टीम के साथ साथ भारती साहू ,कंसलटेंट SRLM- यूनिसेफ़
नमिता पाण्डेय कंसलटेंट , DWCD- यूनिसेफ़
रीमा कुमारी ,कंसलटेंट , DWCD - यूनिसेफ़ ,सरिता देशमुख जिला पोषण समन्वयक एम्स यूनिसेफ़ रायपुर, बीजापुर परियोजना अधिकारी बालेन्दु देवांगन सेक्टर पर्यवेक्षक उषा वर्मा,आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता भवानी पिल्ले, सहायिका मेरी एंडरिक उपस्थित थे।
No comments