Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

उत्तर बस्तर कांकेर : प्रति सप्ताह जनपद पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय संचालित करने के निर्देश

  उत्तर बस्तर कांकेर 18 जुलाई 2023 शासन द्वारा आम लोगों की मांग, समस्या का निराकरण और प्रशासन को जनता से सीधा जोड़ने, पारदर्शिता लाने तथा संव...

 

उत्तर बस्तर कांकेर 18 जुलाई 2023

शासन द्वारा आम लोगों की मांग, समस्या का निराकरण और प्रशासन को जनता से सीधा जोड़ने, पारदर्शिता लाने तथा संवेदनशील बनाने हेतु ग्राम पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय की स्थापना की गई है। इसी कड़ी में कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा जनपद पंचायतों में ग्रामीण सचिवालय की बैठक प्रति सप्ताह निर्धारित तिथि को सुचारू रूप से संचालित करने तथा ग्रामीण सचिवालय के मॉनिटरिंग एवं निरीक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने ग्रामीण सचिवालय में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के साथ-साथ निर्माण कार्य जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र, पेंशन, राशन कार्ड विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित हितग्राही मूलक कार्य जैसे कृषि, पशुपालन, श्रम विभाग का गांवों में क्रियान्वयन की स्थिति पर निगरानी सुनिश्चित करने तथा किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर संबंधित विभाग को सूचित करने के लिए नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है।
           कलेक्टर डॉ. शुक्ला ने जिले के सभी नोडल अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में आयोजित ग्रामीण सचिवालय निर्धारित दिवस में सुबह 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक अनिवार्य रूप से संचालित किया जाए तथा सचिवालय दिवस में संबंधित अधिकारी-कर्मचारी की उपस्थिति सूचना बोर्ड में अंकित कर ग्रामीणों का सचिवालय में प्राप्त आवेदन, मांग, समस्या एवं निराकरण की जानकारी संबंधित विभाग को प्रेषित करना सुनिश्चित करें।

No comments