Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

जिला कलेक्टर नरेन्द्र कुमार दुग्गा के मार्गदर्शन में नलजल योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है

  मनेंद्रगढ़, 05 जुलाई 2023 जिला कलेक्टर  नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में ज़िले के सभी नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करा...

 मनेंद्रगढ़, 05 जुलाई 2023

जिला कलेक्टर  नरेन्द्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में ज़िले के सभी नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।
कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी  सीबी सिंह ने बताया कि अनुसार जिले के 03 विकासखंड मनेंद्रगढ़, खड़गवां और भरतपुर में हैण्डपंप संचालित हैं। जिले के 364 ग्रामों में 6 हजार 786 विभागीय हैण्डपंप स्थापित है, जिसमें से 6 हजार 702 हैंडपंप चालू हालत में हैं एवं 84 हैंडपंप सुधार प्रक्रिया अन्तर्गत बंद हैं जिनका संधारण कार्य जारी है। संधारण कार्य हेतु 3 चलित वाहन और पर्याप्त मशीनरी उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त पूर्व से 32 नग नलजल योजनाओं के माध्यम से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल प्रदाय किया जा रहा है, साथ ही 167 नग सौर उर्जा आधारित पंपो के माध्यम से भी ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने क्लोरीनेशन का कार्य आगामी 1 माह में जिले के संपूर्ण पेयजल स्त्रोतों में मैदानी अमलों द्वारा करवाया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 में 54 नवीन नलकूप खनन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 35 नलकूप खनन किया जाकर हैण्डपंप स्थापित कर ग्रामीणों को जल प्रदाय किया जा रहा है।


No comments