Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

गरियाबंद : स्वीप कार्यक्रम अंतर्गत शासकीय शालाओं में मतदाता जागरुकता के संबंध में विविध कार्यक्रम

  गरियाबंद, 15 जुलाई 2023 आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं सभी निर्वाचनों में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उ...

 

गरियाबंद, 15 जुलाई 2023

आगामी विधानसभा निर्वाचन एवं सभी निर्वाचनों में नागरिकों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने एवं उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में उत्साह के साथ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम ‘‘स्वीप’’ चलाए जा रहे है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता जागरूता कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है।
स्वीप कार्यक्रमों के तहत जिले के हाईस्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूलों एवं महाविद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को रंगोली, निबंध, भाषण, वाद-विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक-नुक्कड़, पैदल रैली, मानव श्रृंखला, श्लोगन प्रतियोगिता, साइकिल रैली, त्यौहारों में रक्षाबंधन में मतदाता जागरूकता की राखी बांधना, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं मतदाता जागरूकता दौड़ जैसे किसी एक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। आज जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं ने रंगोली बनाकर निर्वाचन गतिविधियों को प्रदर्शित किया।

No comments