Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होकर हरेली तिहार की दी बधाई

कोरिया, 17 जुलाई 2023 स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल खरवत में अभूतपूर्व उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली तिहार तथा छत्ती...


कोरिया, 17 जुलाई 2023

स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल खरवत में अभूतपूर्व उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ के पारंपरिक त्यौहार हरेली तिहार तथा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बैकुंठपुर की विधायक अंबिका सिंहदेव एवं कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने छत्तीसगढ़ी महतारी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रजवलित तथा खेती किसानी से जुडे़ पारंपरिक आैंजारों की विधिवत पूजा अर्चना कर जनप्रतिनिधियों के साथ पौध रोपण किया।

 इस अवसर बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने सभी को हरेली तिहार की बधाई एवं शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि हरेली तिहार छत्तीसगढ़ के किसानों की पारंपरिक त्यौहार है, इस दिन किसान खेती-किसानी में काम आने वाले पारंपरिक औजार तथा गाय की पूजा करते हैै। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ की पारंपरिक खेल को बढावा देने के लिए छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक की शुरूआत की है। सिंहदेव ने सभी को इन खेलों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने तथा जिले का नाम प्रदेश स्तर पर रोशन करने को कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांति तिवारी ने भी उपस्थित लोगो को हरेली त्यौाहार की बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
इस अवसर पर विधायक, कलेक्टर सहित समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने रस्सा कस्सी, नारियल फेंक और गेड़ी दौड़ में भाग लेकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का लुप्त उठाया।
 कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत डॉ.आशुतोष चतुर्वेदी, जनपद अध्यक्ष सौभाग्यवती कुसरो, जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी, शिवपुर चरचा नगर पालिका अधयक्ष लालमुनी यादव, क्षेत्र के गणमान्य नागरिक नजिर अजहर, सांसद प्रतिनिधि प्रदिप गुप्ता, अन्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी, खरवत के सरपंच सहित स्कूली छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण जन के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

No comments