Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

नारायणपुर : प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 19 जुलाई को

नारायणपुर, 12 जुलाई 2023 जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एवं जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज गरांजी के संयुक्त तत्वाधान में प्लेस...

नारायणपुर, 12 जुलाई 2023

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र एवं जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज गरांजी के संयुक्त तत्वाधान में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 19 जुलाई को कलेक्ट्रेट कार्यालय, आयुक्त आदिवासी विकास शाखा के सभा कक्ष में प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक आयोजित किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप में निजी नियोजक गार्डियन्स ग्रुप एवं जय अम्बे इमरजेंसी सर्विस प्रायवेट लिमिटेड तथा फाइंड डाक्स मैत्री गार्डन चैक भिलाई नगर के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाईजर, नर्स, पायलट (ड्राईवर), लैब टेक्नीशियन, कम्प्यूटर आॅपरेटर, नर्सिंग स्टाॅफ, हेल्थ केयर टेकर जैसे कई 940 रिक्त पदों पर भतÊ की जावेगी। जिले के इच्छुक आवेदक अपने साथ समस्त शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों के साथ आयुक्त आदिवासी विकास शाखा के सभाकक्ष कलेक्ट्रेट नारायणपुर में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैंप का लाभ उठा सकते हैं, यह कैंप पूर्णतः निःशुल्क है। इच्छुक अभ्यर्थी इस संबंध में विस्तृत जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर से प्राप्त कर सकते हैं।

No comments