Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

सामने आया Prabhas के साथ एक्ट्रेस की नई फिल्म का पहला लुक, पोस्टर देख फैंस बोले- फिर से कॉपी?

 दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आखिरी बार फिल्म 'गहराइयां' में नजर आई थीं. इसके बाद, अब दीपिका शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ...


 दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) आखिरी बार फिल्म 'गहराइयां' में नजर आई थीं. इसके बाद, अब दीपिका शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ, फिल्म 'पठान' (Pathaan) में नजर आने वाली हैं. बता दें कि दीपिका पठान के साथ-साथ और भी कई सारी फिल्में कर रही हैं जिनमें 'प्रोजेक्ट के' (Project K) भी शामिल है. इस फिल्म में दीपिका पहली बार कृति सैनन (Kriti Sanon) के कथित बॉयफ्रेंड, 'बाहुबली' (Baahubali) एक्टर प्रभास (Prabhas) के साथ टीम-अप करेंगी. 5 जनवरी, 2022 यानी दीपिका के बर्थडे पर 'प्रोजेक्ट के' का उनका पहला लुक सामने आया है... 


Deepika के बर्थडे पर सामने आया Project K का उनका लुक


एक्टर प्रभास (Prabhas) और दीपिका के 'प्रोजेक्ट के' (Project K) को-स्टार ने एक्ट्रेस को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. प्रभास ने अपनी स्टोरी पर एक पोस्टर शेयर किया है जो दीपिका पादुकोण का प्रोजेक्ट के वाला लुक है. इस पोस्टर को फिल्म के मेकर्स ने भी शेयर किया है. दीपिका का चेहरा तो यहां नजर नहीं आ रहा है लेकिन उनकी परछाई जरूर दिख रही है.  


Project K का पोस्टर देख फैंस बोले- फिर से कॉपी?


इस फिल्म का यह नया पोस्टर देखकर जहां कई फैंस ने एक्ट्रेस के लुक की तारीफ की है और कमेंट सेक्शन में यह कहा है कि वो फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं ज्यादातर कमेंट्स में यह लिखा जा रहा है कि दीपिका का यह लुक 2021 की हॉलिवुड फिल्म 'ड्यून' (Dune) की एक्ट्रेस 'जेंडाया' (Zendaya) की याद दिला रहा है और उसके जैसा है. कई लोगों को लग रहा है कि लुक वहां से कॉपी किया गया है.  


No comments