Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

अल्लू अर्जुन की बेटी आरहा, समांथा के साथ नजर आएंगी फिल्मों में

 साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की जबरदरत फैंस फॉलोइंग है. खास बात यह है की अल्लू के जैसे ही क्यूट उनकी बेटी भी है जो सामंथा की अगली फिल्म से ...


 साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की जबरदरत फैंस फॉलोइंग है. खास बात यह है की अल्लू के जैसे ही क्यूट उनकी बेटी भी है जो सामंथा की अगली फिल्म से बतौर चाइल्ड एक्टर डेब्यू करने वाली हैं. अल्लू की 6 साल की बेटी आरहा बेहद क्यूट हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर फैमिली के साथ उनकी तस्वीरें देखने को मिलती है. अब उन्हें स्क्रीन पर देखना भी दिलचस्प होगा. वह जल्द ही साउथ Samantha Ruth Prabhu की फिल्म Shaakuntalam से चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में डेब्यू करने वाली हैं. सिल्वर स्क्रीन पर आरहा को देखना उनके परिवार के लिए भी बेहद खास पल होगा.


आपको बता दें कि बेबी आरहा वैसे भी सोशल मीडिया में काफी देखी जाती हैं. आए दिन अल्लू अर्जुन और उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी बेबी की फोटो अपलोड करते रहती है. अब इस चाइल्ड एक्टर की एक्टिंग को देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड है. आपको बता दें बेबी के पहले अल्लू अर्जुन का एक बेटा भी है वह भी बेहद स्मार्ट है. जिसका नाम बेटा आर्यन है.  आपको बता दें, सामंथा की शंकुतलम फिल्म अगले महीने 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है. इसमें सामंथा के अलावा मधो, देव मोहन, अनन्या नागला और कबीर दुहान सिंह नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन Gunasekhar ने किया है जो कि एक तेलुगु फिल्म है

No comments