निवेदन है कि मैं लोकनाथ पटेल पिता बसंतकुमार पटेल बस्ती सरायपाली निवासी हूँ। डायवरी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ। दिनांक 03...
निवेदन है कि मैं लोकनाथ पटेल पिता बसंतकुमार पटेल बस्ती सरायपाली निवासी हूँ। डायवरी का कार्य कर अपने परिवार का भरण पोषण करता हूँ। दिनांक 03.01 2023 को अपनी गाड़ी में हाइवा में रेत भरकर ग्राम दुरुपा तहसील- सक्ती जिला जांजगीर चांपा से बलीदा चाँकि के ग्राम- अमेलडीह में शासकिय नहर कार्य के लिए रेती दुलाई कर रहा था लगभग दोपहर 04 बजे पालीडीह मोड़ के पास नया एक लाल कलर की कार जिसका नम्बर सीजी 06 जीएस 9813 एवं एक सफेद कलर का नया एस यु व्ही कार में पांच लोग आए और मेरे गाड़ी के सामने अपने दोनों गाड़ी लगा दिए और डायवर कौन है गाड़ी से नीचे उत्तर बोले तब में गाड़ी से नीचे उतर गया और उनसे पुछा की क्या हुआ सर आप मेरे गाडी के सामने अपने गाडी क्यों लगा दिये हो और मुझे नीचे उतरने के लिए क्यों बोले हो तब उनमें से एक व्यक्ति गाड़ी में चढ़कर चाबी निकाल लिया और बताया की मैं राजेन्द्र यादव हूँ नवभारत का पत्रकार हु और सरायपाली क्षेत्र का रिपोर्टर हुँ। तुम अपना गाडी का कागजात एवं रेत परिवहन कर रहे हो उसका पेपर दिखावो बोला तब मैं मेरे साथ में गये लोचन चौधरी को गाड़ी का कागजात एवं रायल्टी पेपर गाडी की केबिन से निकालकर लाने को बोला तब लोचन चौधरी गाडी से पेपर लेकर नीचे उतरा और मुझे दे दिया और घबराकर मेरे बगल में खड़ा हो गया। यादव जी को मैं सारे पेपर चेक करने के लिए दे दिया उसके बाद यादव जी द्वारा मुझे धमकाया गया कि तुम अवैध रेत परिवहन करते हो तुम्हारे पास जो रायल्टी पेपर है वो दूसरे जिले का है तुम्हारे गाड़ी को थाना ले जाना पड़ेगा आगे क्या करना है बताओ तुम क्या चाहते हो थाना जाओगे की मामला को यहीं निपटाओगे अगर यहीं निपटाओगे तो पचास हजार रुपया लगेगा। क्या करना है। बताओ नही तो थाना में फोन कर रहा हूँ। तब मै उनको बोला की मेरे पास उतना पैसा नहीं है सर गरीब आदमी है।जब कमाता हूँ तब खाता हूँ। तब वो गुस्सा होकर बोले तुम डायलाग बाजी करते हो जब कमाता हूँ तब खाता हूं बोलते हो पचास साठ लाख का गाडी चलाते हो और गरीब हूं बोलते हो अभी तुम्हारे गाडी का तलासी लेता हूं बोले और सफेद कलर की एस यु व्ही कार में बैठे अपने साथियों को बुलाये और गाडी का तलासी लेने के लिए गोले तब वो स्वयं गाड़ी के डायवर साइड का दरवजा को खोलकर अंदर घुस गये और उनका एक साथी कंडक्टर साइड का दरवाजा को खोलकर घुस गये और दोनों मिलकर गाडी के केबिन, डिक्की, और सीट जगह को खोजबीन किया देखा और डिक्की से पर्स को निकाल लिया जिसमें रुपए एवं मेरा आधार कार्ड था। यह सब घटना लोचन चौधरी और मैं नीचे से देख रहे थे। क्योंकि दरवजा खुला था। उसके बाद नीचे उतर गये और पैसे को गिनकर बोले कि 21400 रुपए है इसको हम लोग रहे हैं। अगर तुमको गाडी थाना नही लेना है तो 30 हजार और मगवा लो अपने REDMI NOTE 4 PRO छोड़ेंगे नहीं तो एस डी एम को फोन कर के बुला रहे हैं बोले AI QUAD CAMERAS सफेद कलर की एस यू की कार के पास गये और आपस मे उन लोग बातचीत किये और मेरे पास आकर गाडी का चाबी, पेपर फाइल, आधार कार्ड पर्स को मेरे सामने फेंक दिये और वहां से चले गये और बोले कि इस रोड में दुबारा दिखाना मत और सभी लोग अपने अपने कार में बैठ गये और चले गये । उसके बाद में जमीन पर पड़ा सारे सामान को उठाया और देखा कि मेरा पर्स में सिर्फ आधार कार्ड था परों के सारे पैसे गायब थे उसके बाद पेपर फाइल को चैक किया पेपर फाइल सही था। उसके बाद में और लौचन चौधरी गाडी में रेत खाली करने ग्राम अमलडिह जा रहे थे पलसापानी पहुंचे ही थे कि दोनो कार फिर से हमारी गाडी का पीछा कर रहा था। उसके बाद हम ग्राम अमलडीह पहुंचे जहा शासकिय नहर निर्माण कार्य चल रहा था। वहा पर में रेत खाली कर रहा था। तब दोनों कार नहर के पास पहुंच गया और दोनो कार से पांच लोग नीचे उतरे सभी अपने-अपने मोबाइल फोन निकालकर फोटो खींचने लगे व विडियो बनाने लगे और वहा से हमको बिना कुछ बोले चले गये। जिसको नहर का मुशी पप्पू व उनका कर्मचारी मुन्ना यादव देखें है।
अतः थाना प्रभारी महोदय से निवेदन है कि नवभारत पत्रकार राजेन्द्र यादव द्वारा मेरे पर्स से चोरी, लूट किया हुआ 21400रु. वापस दिलाने कि कृपा करें उक्त पैसे को मै गाडी में डीजल भरवाने को रखा था। उक्त पत्रकार एवं उसके साथियों के खिलाप एवं उपयोग में लाये गये दोनों कार के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की महान कृपा करें। प्रार्थी व प्रार्थी का परिवार आपका सदैव आभारी रहेगा।
No comments