Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

मुख्यमंत्री ने की बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार हटाए गए

  धमतरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिहावा स्थित रेस्ट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने स्वास्थ्य विभाग में ...



 धमतरी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सिहावा स्थित रेस्ट हाउस में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ले रहे हैं। मुख्यमंत्री बघेल ने स्वास्थ्य विभाग में दवाई की उपलब्धता और स्टाफ की जानकारी ली। मुख्यमंत्री द्वारा जल संसाधन विभाग द्वारा किए जा रहे सोंढुर में मरम्मत कार्य की जानकारी पूछे जाने पर अधिकारी ने बताया कि मरम्मत कार्य में लाइनिंग का कार्य पूरा हो गया है।

जुआ, सट्टा, चाकूबाजी की शिकायत मिलने की बात पर मुख्यमंत्री ने तत्काल लगाम लगाने एसडीओपी को निर्देशित किया। मगरलोड तहसीलदार की शिकायत मुख्यमंत्री ने संज्ञान में लिया I बताया गया कि उक्त तहसीलदार को हटा दिया गया है। दुगली में तीखुर प्रोसेसिंग प्लांट की जानकारी मुख्यमंत्री ने ली।उन्होंने कोंडागांव में बनाये जा रहे तीखुर के शेक यहां भी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तीखुर प्रोडक्ट की बहुत डिमांड है। तीखुर प्रोडक्ट बनाने के निर्देश। उन्होंने जिले में गोबर से प्राकृतिक पेंट बनाने की जानकारी ली और प्राकृतिक पेंट को सी मार्ट में रखने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री बघेल ने अनुसूचित क्षेत्र में सड़क, बिजली, पेयजल, आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के विकास पर फोकस करने के निर्देश सभी उपस्थित अधिकारियों को दिए।

No comments