जिले के बीसी सखियों द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से दिसम्बर माह तक 63 करोड़ 08 लाख 47 हजार रूपये का लेनदेन किया गया है। जिसके लिए कलेक...
जिले के बीसी सखियों द्वारा इस वित्तीय वर्ष में अप्रैल से दिसम्बर माह तक 63 करोड़ 08 लाख 47 हजार रूपये का लेनदेन किया गया है। जिसके लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा उन्हें बधाई दी गई तथा उन्हें और अच्छा कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बीसी सखियों द्वारा पेंशन भुगतान, मनरेगा मजदूरी भुगतान, जनधन खाता एवं अन्य व्यक्तिगत लेनदेन का भुगतान एवं जमा संबंधी कार्य किये जाते हैं। कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने आज राष्ट्रीय आजीविका मिशन (बिहान) की बैठक ली तथा एनआरएलएम अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह का बैंक लिंकेज, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, बीसी सखियों के कार्य, प्रोजेक्ट उन्नति इत्यादि की विस्तृत समीक्षा किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल सहित जिला कार्यक्रम प्रबंधक, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक एवं यंग प्रोफेशनल भी मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा एनआरएलएम अंतर्गत महिला स्व सहायता समूहों के बैंक लिंकेज की समीक्षा की गई तथा जनवरी माह तक शत-प्रतिशत प्रकरण बैंकों को प्रेषित करने के निर्देश दिये गये। ऐसे महिला स्व-सहायता समूह जिनका अब तक बैंक खाता नहीं खोला गया है, उनका तत्काल बैंक खाता खुलवाने के लिए निर्देशित किया गया।
बैठक में बताया गया कि जिले में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अंतर्गत 21 व्यक्तियों को 42 लाख रुपये तथा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत 09 व्यक्तियों को 18 लाख रुपये का भुगतान किया गया है, इसके अलावा तीन व्यक्ति ऐसे है, जिन्होंने दोनो प्रकार का बीमा करवाया था, उन्हें 12 लाख रुपये का भुगतान किया गया है। इस प्रकार 33 व्यक्तियों को 72 लाख रुपये का बीमा दावा भुगतान किया गया है। प्रोजेक्ट उन्नति अंतर्गत मनरेगा मजदूरों का 138 के विरुद्ध 161 लोगों का आरसेटी गोविंदपुर में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि मनरेगा अंतर्गत 120 दिन का काम करने वाले मजदूरों को प्रोजेक्ट उन्नति अंतर्गत कौशल उन्नयन एवं व्यवसाय के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। इसके तहत लक्ष्य से अधिक लोगों को प्रशिक्षण प्रदान करने पर कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा बधाई दी गई तथा संबंधित व्यक्तियों को कंपनसेशन का भुगतान करने के लिए निर्देशित किया गया।
No comments