तेहरान से चीन जाने वाली महान एयर की फ्लाइट में बम होने की खबर मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस को एक कॉल के जरिए ये जानकारी दी गई थी कि फ्लाइ...
तेहरान से चीन जाने वाली महान एयर की फ्लाइट में बम होने की खबर मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस को एक कॉल के जरिए ये जानकारी दी गई थी कि फ्लाइट में बम है। कॉल मिलने के बाद फ्लाइट की तुरंत लैंडिंग करवाने की कोशिश की गई।
सुबह नौ बजकर बीस मिनट पर कॉल आई थी। इस समय फ्लाइट संख्या W-581 तेहरान से चीन के ग्वांगझू जा रही थी। सुबह करीब 9:30 बजे विमान के पायलटों ने दिल्ली ATC से संपर्क किया था और लैंडिंग की अनुमति मांगी गई थी। कहा जा रहा है कि विमान को भारत में दिल्ली या जयपुर में लैंड कराए जाने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। फिलहाल, विमान चीन के क्षेत्र में प्रवेश कर चुका है।
कहा जा रहा है कि विमान में बम की खबर गलत हो सकती है। लाहौर एटीसी की तरफ से जानकारी मिलने के बाद ही भारतीय वायुसेना भी अलर्ट हो गई थी। खास बात है कि यह घटना ऐसे समय पर हुई जब राजस्थान के जोधपुर में लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर यानी LCH के वायुसेना में शामिल होने की प्रक्रिया चल रही थी। जहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी समेत कई बड़े अधिकारी मौजूद थे
No comments