रायपुर। ऑनलाइन सट्टा चलने वाले महादेव एप्प के खिलाफ मुहिम चला रही राजधानी की पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। एण्टी क्राईम एवं साईबर यून...
रायपुर। ऑनलाइन सट्टा चलने वाले महादेव एप्प के खिलाफ मुहिम चला रही राजधानी की पुलिस ने एक और सफलता हासिल की है। एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट टीम इस बार रायपुर में पकडे गए 2 सटोरियों से मिले इनपुट के आधार पर आंध्र प्रदेश के विजयनगर में छापा मारा और 10 लोगों को धर दबोचा।
ASP अभिषेक माहेश्वरी ने बताया कि एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत अवंति विहार के पास 02 व्यक्ति ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहे हैं, जिसके बाद थाना तेलीबांधा के साथ संयुक्त टीम बनाकर सटोरियों की तलाश शुरू की गई। यहां मुखबिर द्वारा बताये गए स्थान पर जाकर हुलिये के आधार पर व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। जिन्होंने अपना नाम वी. दिनेश एवं वी. कार्तिक उर्फ सोनू निवासी दुर्ग का होना बताया।
पूछताछ के दौरान मिला क्लू
टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के लैपटाप एवं मोबाईल फोन को चेक किया गया, जिसमें महादेव एप्पीकेशन के माध्यम से विभिन्न प्रकार के ऑनलाइन सट्टा संचालित करना पाया गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी वी. दिनेश एवं वी. कार्तिक उर्फ सोनू द्वारा आंध्रप्रदेश के विजयनगर में 10 अन्य व्यक्तियों द्वारा महादेव ऑनलाइन सट्टा एप्लीकेशन की आईडी बनाकर सट्टा संचालित करना एवं आईडी बिक्री करने हेतु देना बताया गया जिस पर टीम के सदस्यो को आंध्रप्रदेश के विजयनगर रवाना किया गया। टीम के सदस्यो द्वारा विजयनगर से अंकित चैबे, वी. वेंकटेश, कुशाल अप्पा , एम.के. मौली, एम. वेंकटेश, आयुष भारती, रितिक कुमार, के. राजू, अमन सिंह, तथा ए.राजू राव को पकड़ा गया, जो अपने मोबाईल फोन एवं लैपटाॅप में ऑनलाईन महादेव सट्टा की आई डी बनाकर बिक्री करने के साथ ही ऑनलाईन सट्टा संचालित भी कर रहे थे।
No comments