छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से तेज बारिश होने वाली है। मौसम विभान ने इसके लिए राज्य सराकर समेत आपदा प्रबंधन विभाग-प्रशासन समेत लोगों को सतर्क ...
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से तेज बारिश होने वाली है। मौसम विभान ने इसके लिए राज्य सराकर समेत आपदा प्रबंधन विभाग-प्रशासन समेत लोगों को सतर्क रहने कहा है। वहीं आने वाले 24 और 48 घंटों के लिए यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग की ओर से छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने राहत आयुक्त, जल संसाधन विभाग, बिलासपुर और नागपुर रेलवे मंडल को इसके लिए पत्र लिखा है।
इन जिलों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों के लिए आने वाले 24 घंटों तक यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं आगामी 48 घंटों के लिए भी बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा, कोंडागांव और नारायणपुर जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही लोगों को भी सतर्क रहने कहा गया है।
No comments