Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

अब सभी बांध लबालब दस दिनों में तेजी से बढ़ा जलभराव

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों (RAIPUR NEWS) से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं अब बांधों में भी पानी भरने लगा...



 रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों (RAIPUR NEWS) से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। वहीं अब बांधों में भी पानी भरने लगा है। मध्यम और बड़े बांध लबालब हो गए हैं। इसकी वजह से पिछले साल का रेकॉर्ड भी टूट गया है। इसका असर मध्यम बांधों में ज्यादा दिखाई दिया है। पिछले साल की तुलना में मध्यम बांधों में 26.02 फीसदी अधिक पानी है। मौजूदा हालात में अधिकांश बांधों में 80 से 90 फीसदी तक जलभराव है। जबकि इन्हीं बांधों में 10 दिन पहले स्थिति संतोषजनक नहीं थी। 10 दिनों में बड़े बांधों में 2.56 फीसदी और मध्यम बांधों में 5.11 फीसदी जलभराव हुआ है।

प्रदेश के सबसे बड़े जलाशय गंगरेल (RAIPUR NEWS) में 97.40 फीसदी पानी भर चुका है। यानी एक बार फिर गंगरेल से पानी छोड़ने की स्थिति आ गई है। यदि अब गंगरेल से पानी छोड़ा जाता है, तो अन्य इलाकों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। जल संसाधन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बड़े जलाशयों की कुल जलभराव क्षमता 5355.705 मिलियन घनमीटर है। जबकि वर्तमान में 3597.650 मिलियन घनमीटर पानी है, जो कुल क्षमता का औसतन 67.17 फीसदी है। इसी तरह प्रदेश 34 मध्यम स्तर के जलाशयों की कुल क्षमता 1004.519 मिलियन घनमीटर है। इसके विरुद्ध 798.850 मिलियन घनमीटर पानी का भराव है, जो कुल क्षमता का 79.53 फीसदी है।

करीब 10 दिन पहले तक प्रदेश (RAIPUR NEWS) की 28 तहसीलों में औसतन 60 फीसदी से काम बारिश हुई थी। इनमें आठ तहसील में तो सिर्फ 40 फीसदी औसत बारिश हुई थी। इससे सूखा का संकट गहरा गया है। मामले में मुख्यमंत्री ने फसलों के आंकलन के निर्देश भी दिए थे। माना जा रहा है कि अब लगातार हुई बारिश की वजह से नुकसान कुछ कम होगा।
बड़े बांधों में जलस्तर

  • गंगरेल बांध 97.40%
  • तांदुला 75.83%
  • सिकासार 90.76%
  • खारंग 92.33%
  • सोंढूर 86.29%
  • मरुमसिल्ली 80.69%
  • दुधावा 70.78%
  • मिनी माता बांगो 52.78%
  • कोडार 47.87%
  • मनियारी 100%
  • केलो 42.52%
  • अरपा भैंसाझार 20.05%

No comments