हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। आज फ्रेंडशिप डे है। फ्रेंडशिप डे को मनाने की परंपरा सालों पहले शुरू हुई। ...
हर साल अगस्त महीने के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। आज फ्रेंडशिप डे है। फ्रेंडशिप डे को मनाने की परंपरा सालों पहले शुरू हुई। फ्रेंडशिप डे को बड़े ही धूम धाम से सेलिब्रेट किया जाता है। आखिर अगस्त के पहले रविवार को ही क्यों मनाते हैं फ्रेंडशिप डे? पहली बार कब मनाया गया फ्रेंडशिप डे? फ्रेंडशिप डे को लेकर ऐसे कई सवाल हमारे मन है जिसे हम नहीं जानते लेकिन आज हम आपको बतायंगे ।
सबसे पहले मित्रता दिवस साल 1935 में मनाया गया था। इस दिन को अमेरिका में अगस्त के महीने में मनाया गया। दोस्ती के प्रतीक के तौर पर फ्रेंडशिप डे मनाने की शुरुआत हुई, जिसके बाद हर साल मित्रता दिवस के रूप में इस दिन को दुनियाभर में मनाया जाने लगा।
फ्रेंडशिप डे को मनाने की दिलचस्प कहानी है। अमेरिका में 1935 में अगस्त के पहले रविवार के दिन एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी। कहा जाता है कि इस हत्या के पीछे अमेरिकी सरकार थी। जिस व्यक्ति की मौत हुई थी, उसका एक प्रिय मित्र था। जब दोस्त की मौत की सूचना मिली तो वह बहुत हताश हो गया। दोस्त के जाने के गम में उस शख्स ने भी आत्महत्या कर ली। दोस्ती और लगाव के इस रूप को देख कर अमेरिकी सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाने का फैसला लिया। धीरे धीरे ये दिन प्रचलन में आ गया और भारत समेत अन्य कई देशों में अगस्त के पहले रविवार को मित्रता दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा।
No comments