छत्तीसगढ़ से मेघा तिवारी की रिपोर्ट छत्तीसगढ़ के बालोद में इन दिनों फर्जी पत्रकारों का एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो फर्जी खबरों के नाम पर गलत आर...
छत्तीसगढ़ से मेघा तिवारी की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ के बालोद में इन दिनों फर्जी पत्रकारों का एक ऐसा गैंग सक्रिय है जो फर्जी खबरों के नाम पर गलत आरोप लगाकर लाखों की वसूली का खेल चला रहा, यहां तीन फर्जी पत्रकारों ने बालोद जिले के गुरुर विकासखंड के गांव मोखा में तैनात एक शिक्षक को अपना निशाना बनाते हुए उसपर छात्रा से छेड़छाड़ की झूठी खबर बनाकर छाप दी और इसी खबर के एवज में शिक्षक से 5 लाख की मांग कर रहे थे लेकिन शिक्षक एससी एसटी था उसने तीनों की शिकायत कर दी जिसके बाद पुलिस एक आरोपी को थाने ले आई जबकि दो पर कार्रवाई की तैयारी है जानकारी के मुताबिक शिक्षक की झूठी खबर डालने वाला विनोद नेताम नाम का युवक है जो ग्राम परसूली में रहता है इसके साथ में अमित मंडावी नाम का एक और युवक है जो सरबदा में रहता है तीसरा कृष्णा गंजीर जो देशबंधु देखता है और गुरुर में रहता है इन तीनों का ही ये गैंग है
No comments