कांकेर। जिले में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते जगह-जगह जल भराव हो गया है। रविवार को हुई भारी बारिश से कोयलीबेड़ा ब्ल...
कांकेर। जिले में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते जगह-जगह जल भराव हो गया है। रविवार को हुई भारी बारिश से कोयलीबेड़ा ब्लॉक मुख्यालाय समेत लगभग 40 गांवों का सम्पर्क टूट गया है। वहीं दुर्गुकोंदल समेत कुछ गांवों का भी सम्पर्क टूट गया है।
जानकारी के मुताबिक कोयलीबेड़ा मार्ग में नाला उफान पर होने से कोयलीबेड़ा टापू बन गया है। दूसरी तरफ मेढकी नदी भी उफान पर है, जिसके चलते 40 से अधिक गांव टापू बन चुके हैं। अन्तागढ़ इलाके में भी भारी बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए है जिससे दर्जन गांव टापू बन चुके हैं। कांकेर और नारायणपुर जिले का भी सम्पर्क टूट गया है। इस मार्ग पर कई पेड़ बारिश के चलते धराशयी हो गए है। जिला मुख्यालाय में भी तेज बारिश के चलते दूध नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है, जो कि शहरवासियों के लिए चिंता का विषय है। लगातर बारिश से जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है।
No comments