छत्तीसगढ़ : कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, रोज नए मरीजों के मिलने की खबर अभी भी सामने आ रही है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कस्...
छत्तीसगढ़ : कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है, रोज नए मरीजों के मिलने की खबर अभी भी सामने आ रही है। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का है, जहां एक साथ 18 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव मिली हैं। इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप की स्थिति है। सभी को कैंपस में ही आइसोलेट कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार छात्राओं की तबीयत एक-एक कर खराब होने लगीं, कुछ छात्राओं में सर्दी- जुकाम और बुखार के लक्षण थे। इसके बाद सभी का टेस्ट कराया गया तो छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। स्कूल को भी बंद कर दिया गया है। साथ ही स्कूल कैंपस को सील कर दिया गया है।
No comments