Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

नवापारा से 10 किमी दूर डोंगीतराई के पास कार की ठोकर से हवा में उछलकर खेत में पलटी बोलेरो, एक की मौत, चार घायल

  राजिम.   नवापारा से 10 किमी दूर ग्राम डोंगीतराई के पास तेज रफ्तार कार ने बोलेरो को जबरदस्त टक्कर मार दी. इसके बाद बोलेरो हवा में उछल कर सड...

 


राजिम. नवापारा से 10 किमी दूर ग्राम डोंगीतराई के पास तेज रफ्तार कार ने बोलेरो को जबरदस्त टक्कर मार दी. इसके बाद बोलेरो हवा में उछल कर सड़क किनारे खेत में पलट गई. हादसे में बोलेरो सवार एक की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हो गए. कार सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. वहीं कार का ड्राइवर फरार है. घटना की सूचना मिलते ही नवापारा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा पहुंचाया.

पुलिस के अनुसार मंगलवार को सुबह करीब साढ़े 11 बजे बोलेरो में राजिम पथर्रा निवासी राजिम भक्तिन मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष डॉ. महेंद्र साहू, उनकी पत्नी योगेश्वरी साहू तथा बेल्टुकरी के धकोर राम साहू, छविराम साहू, देविका साहू एवं गिरधारी अपने निजी काम से राजिम से रायपुर जा रहे थे. वे डोंगीतराई के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ी. तभी गाड़ी अनियंत्रित हो गई और बोलेरो से टकरा गई.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो वाहन हवा में उछलते हुए सड़क किनारे पलट गई है. वहीं कार भी सडक के दूसरे किनारे चला गया. इस घटना में बोलेरो में सवार चार लोग घायल हो गए. घायलों में एक बच्ची का हाथ फैक्चर हो गया है. वहीं एक अन्य की हालत गंभीर है, जबकि डॉ. महेन्द्र साहू व उसकी पत्नी भी घायल हो गए, जिनका शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

इधर कार सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं. कार का ड्राइवर फरार है. कार सवार दुर्ग जिले के कुथरेल गांव के हैं, जो अस्थि विसर्जन करके वापस लौट रहे थे. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली थाना गोबरा नवापारा के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार साहू, प्रधान आरक्षक कोमलराम वर्मा, थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम के दिशा निर्देश में तत्काल घटना स्थल पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवापारा पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं गाड़ी में सवार धकोर राम साहू की मौत हो गई है.


No comments