शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ.विकास कुमार पाठक ने आज महाविद्यालय में विभागध्यक्षो के स...
शासकीय नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष डॉ.विकास कुमार पाठक ने आज महाविद्यालय में विभागध्यक्षो के साथ बैठक कर महाविद्यालय एवं छात्रों के हित में लिए निर्णय।डॉ. विकास पाठक ने बताया कि आज बैठक कर विभाग प्रमुखों की मांग को छात्रों के हित मे मांगो को किया स्वीकृत।
छात्रों के हित मे लिए गए निर्णय शा.नागार्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय में मॉडल महाविद्यालय के छात्र भी विगत कई वर्षों से अध्यनरत थे उनकी कक्षाएं इसी महाविद्यालय परिसर में लगती थी पर अब इस सत्र में शासन से बात कर ओर शासन द्वारा मान्य करने पर अब इसी मॉडल महाविद्यालय में लगेगी कक्षाएं। शा.नागर्जुन स्नातकोत्तर विज्ञान महाविद्यालय में 81 से अधिक पद खाली पड़े है इसे भी शासन के समक्ष रखा जाएगा साथ ही जनभागीदारी समिति एवं महाविद्यालय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया।
No comments