उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने प्रदेश वासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि हम जल्दी ही हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी, रो...
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने प्रदेश वासियों के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि हम जल्दी ही हर परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी, रोजगार, स्वतः रोजगार को जोड़ने की कार्ययोजना लेकर आ रहे है।
उन्होने ऐलान करते हुए कहा है कि 2017 के पहले स्थित कुछ और थी, लेकिन 2017 में जब हम आ गए है तो हर चुनौती को पार करते हुए इस राज्य के हर घर के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी। आदित्यनाथ ने गुरुवार को प्रदेश के 1.90 लाख छोटे उद्यमियों को 16 हजार करोड़ रुपये के लोग बांटने के दौरान ये बातें कही। सीएम योगी ने कहा कि पहले लोन देने के लिए किसको देना चाहिए नहीं पता था।
सीएम योगी ने इसकी जानकारी ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट पर लिखा है कि ‘हम लोग परिवार कार्ड जारी करने जा रहे हैं. इसके अंतर्गत सरकारी नौकरी, रोजगार या स्वरोजगार से वंचित परिवारों को चिह्नित किया जाएगा। राज्य सरकार का प्रयास होगा कि हर परिवार के कम से कम एक सदस्य को नौकरी, रोजगार अथवा स्वरोजगार के साथ जोड़ा जाए।’
No comments