टीम इंडिया( team india) ने तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 119 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। भारतीय टीम( Indian t...
टीम इंडिया( team india) ने तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 119 रन से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। भारतीय टीम( Indian team) 39 साल से वेस्टइंडीज में वनडे सीरीज खेल रही है और उसे पहली बार कैरेबियाई टीम को उसके घर में क्लीन स्वीप करने में सफलता मिली है।
भारत ने 36 ओवर में 3 विकेट खोकर 225 रन बनाए थे। शुभमन गिल 98 रन बनाकर नाबाद थे। कप्तान शिखर धवन ने 58 और श्रेयस अय्यर ने 44 रन बनाए। तभी तेज बारिश शुरू हो गई और भारतीय पारी को वहींवेस्टइंडीज को डकवर्थ लेविस नियम के तहत 35 ओवर में 257 रन का टारगेट मिला, लेकिन कैरेबियाई टीम 26 ओवर में 137 रन के स्कोर पर सिमट गई। ब्रैंडन किंग( king) और निकोलस पूरन ने 42-42 रन बनाए। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। मोहम्मद सिराज और शार्दूल ठाकुर को 2-2 विकेट मिले।
धवन ने जमाई करियर की 37वीं फिफ्टी( fifty)
कप्तान धवन अपने वनडे करियर की 37वीं फिफ्टी लगाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 58 रन निकले। पहले विकेट के लिए शुभमन गिल और शिखर धवन( shikhar dhawan) के बीच 138 गेंद में 113 रन की साझेदारी हुई। दोनों ने शुरू से ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को हावी नहीं होने दिया।
No comments