कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में विकासखंड दंतेवाड़ा के समस्त संकुल में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न सं...
कलेक्टर दीपक सोनी के मार्गदर्शन में विकासखंड दंतेवाड़ा के समस्त संकुल में ग्रीष्मकालीन समर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें विभिन्न संस्थाओं के हजारों छात्र-छात्राएं सम्मिलित होकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन कर रहे हैं। समर कैंप में विभिन्न गतिविधियां जैसे-पिट्टल, गिल्ली डंडा, पेंटिंग, वादन, नृत्य आदि विधाओं का शिक्षकों के द्वारा बच्चों को मनोरंजनात्मक वातावरण तैयार कर अभ्यास कराया जा रहा है। समर कैंप में बच्चे बहुत ही उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। संकुल केंद्र दंतेवाड़ा आंवराभाटा, कुम्हाररास, भांसी, बचेली, बालूद, चीतालूर, पोंदुम, मेटापाल, गदापाल, बालपेट, टेकनार एवं विकास खंड के सभी संकुल पर समर कैंप का सफल आयोजन किया जा रहा है समर कैंप के सफल संचालन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी श्री राजेश कर्मा, डीएमसी श्री एस. एल. सोरी और विकास खंड शिक्षा अधिकारी और खंड स्रोत समन्वयकों द्वारा नियमित विभिन्न संकुल पर जाकर विशेष मार्गदर्शन एवं सफल संचालन का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है।
No comments