Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

बिना थाना गये पुलिस तक अपनी शिकायत पहुॅचा सकती है महिलाएं, कोंडागांव पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताह में महिलाओं एवं बच्चों के साथ किया गया जागरूकता कार्यक्रम

  बिना थाना गये पुलिस तक अपनी शिकायत पहुॅचा सकती है महिलाएं, कोंडागांव पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताह में महिलाओं एवं बच्चों के साथ...

 


बिना थाना गये पुलिस तक अपनी शिकायत पहुॅचा सकती है महिलाएं, कोंडागांव पुलिस द्वारा अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताह में महिलाओं एवं बच्चों के साथ जागरूकता कार्यक्रम किया गया ।


अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताह के तहत दी गई मानव तस्करी, स्वास्थ्य, स्वच्छता, टोनही निवारण, नषा-मुक्ति, महिला संबंधी कानून, पॉक्सो एक्ट, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना एवं मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी।



पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव दिव्यांग पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा के मार्गदर्शन एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय डॉ. भुवनेष्वरी पैंकरा तथा उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा चन्द्रा के नेतृत्व में कोण्डागांव पुलिस द्वारा महिला दिवस 08 मार्च से अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताह प्रारंभ किया गया है। अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताह के द्वितीय दिवस थाना फरसगांव में पार्षद एवं सफाई कर्मियों के साथ एवं तृतीय दिवस ग्राम अनंतपुर में लगभग 90-100 महिलाओं एवं बच्चों के साथ अभिव्यक्ति जागरूकता सप्ताह मनाया गया। 

इस अवसर पर महिलाओं एवं बच्चों को मानव तस्करी, स्वास्थ्य, स्वच्छता, टोनही निवारण, नशा-मुक्ति, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, अभिव्यक्ति ऐप के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया। उपस्थित स्कूली बच्चों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करते हुए कैरियर काउंसलिंग भी किया गया। इसके साथ ही सायबर क्राईम, महिला संबंधी अपराध, बाल अपराध, नशा मुक्ति, महिला संबंधी कानून एवं पाक्सो एक्ट तथा मानसिक स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान उप पुलिस अधीक्षक प्रतिभा चन्द्रा एवं सहायक उप निरीक्षक अनिता मेश्राम, रूकमणी मण्डावी एवं सुदर्शन मजूमदार द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के मोबाईल में अभिव्यक्ति ऐप डाउनलोड कराकर प्रयोगिक तौर पर SOS दबाकर आपातकाल में उपयोग का अभ्यास कराया गया एवं कोई भी समस्या होने पर ऐप के माध्यम से शिकायत दर्ज करने के लिए बताया गया।

कार्यक्रम में सरपंच रदमा बघेल एवं अनंतपुर स्कूल के शिक्षकगण तथा जिला प्रशासन यूनिसेफ के सदस्य उपस्थित थे।

No comments