जिला प्रशासन, बेमेतरा के निर्देशानुसार ग्राम गौठान राखी (साजा) में ग्रामीण औद्योगिक पार्क के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के मार्...
जिला प्रशासन, बेमेतरा के निर्देशानुसार ग्राम गौठान राखी (साजा) में ग्रामीण औद्योगिक पार्क के अंतर्गत कृषि विज्ञान केन्द्र, बेमेतरा के मार्गदर्षन में उन्नति केला तना रेशा उत्पादक समिति की महिलाओं द्वारा केला तना से केला रेशा, केला जल व केला पल्प उत्पादन का कार्य किया जा रहा है।
इंजीनियर जितेन्द्र जोशी के द्वारा बताया गया कि जनवरी के अंतिम माह से केला तना रेशा उत्पादन कार्य शुरू किया गया है। उन्नति महिला समिति द्वारा वर्तमान में 15000 लीटर केला तना जल एवं 25 ट्राली केला तना पल्प के साथ-साथ 75 किलोग्राम केला तना रेशा की गुणवत्ता की जांच हेतु विभिन्न संस्थाओं को भेज कर कुल 1.25 लाख की आय प्राप्त की है।
डॉ. हेमन्त साहू के द्वारा बताया गया कि प्रायोगिक तौर पर केला तना जल का उपयोग फसलों में तरल जैविक उर्वरक के रूप में तथा केेला पल्प को उच्च गुणवत्ता के कम्पोस्ट खाद निर्माण में किया जा रहा है।
वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, डॉ. रंजीत सिंह राजपूत के अनुसार उन्नति महिला समिति के द्वारा लगभग 800 कि.ग्रा. केला तना रेशा का निष्कासन किया जा चुका है जिसका अनुमानित मूल्य लगभग 1.25 से 1.50 लाख रूपये है।
ग्राम गौठान, राखी (साजा) की महिला समिति को केला तना रेशा से चटाई, बैग, दरी के साथ-साथ विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों का निर्माण हेतु 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान के मार्गदर्शन में अप्रैल माह में दिया जाना प्रस्तावित है। निर्मित हैण्डी क्राफ्ट सामग्री सी-मार्ट में विक्रय हेतु उपलब्ध करवाई जायेगी ताकि उन्नति महिला समिति को अच्छी आय प्राप्त हो।
No comments