Reporting :- मेघा तिवारी नई दिल्ली : एबीजी शिपयार्ड के पूर्व चेयरमैन और एमडी रहे ऋषि अग्रवाल दिल्ली स्थित CBI मुख्यालय पहुंच गए हैं। उन पर ऋ...
Reporting :- मेघा तिवारी
नई दिल्ली : एबीजी शिपयार्ड के पूर्व चेयरमैन और एमडी रहे ऋषि अग्रवाल दिल्ली स्थित CBI मुख्यालय पहुंच गए हैं। उन पर ऋषि पर 28 बैंकों के साथ 22 हजार 842 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। इस मामले में उनके खिलाफ 7 फरवरी को CBI ने केस दर्ज किया था। इससे पहले भी ऋषि से सीबीआई ने घंटों पूछताछ की थी। ऋषि अग्रवाल शशि रुइया और रवि रुइया के भांजे हैं, जो एस्सार ग्रुप के मालिक हैं।
No comments