Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

प्रदेश के सभी परिवारों को राशन उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता-मंत्री अकबर

  कबीरधाम जिले के बोड़ला जनपद पंचायत के सैकड़ों ऐसे परिवारों के चेहरे में उस समय खुशियां देखने को मिली जब उनके परिवार के सभी सदस्यों के लिए रा...

 


कबीरधाम जिले के बोड़ला जनपद पंचायत के सैकड़ों ऐसे परिवारों के चेहरे में उस समय खुशियां देखने को मिली जब उनके परिवार के सभी सदस्यों के लिए राशन की समस्या और परेशानियों का ठोस समाधान मिल गया। वहीं ग्राम खडोदाकला के हितग्राही श्रीमती सरस्वती बाई नए राशन कार्ड पाकर खुशी जाहिर की। उन्होने कहा कि अब मेरे परिवार के लिए राशन की चिंता दूर हो गई है। इसके लिए उन्होने केबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के प्रति अभार भी जताया। दरअसल यह सभी वर्तमान परिस्थितियों में अपने परिवार से अलग हुए है। पहले इन सभी को सामूहिक रूप से इस योजना का लाभ मिल रहा था। बोड़ला जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़ोदाकला के 11, सिलहटी के 15, भरेली के 16, कुसुमघटा के 19, भीरा के 19, मिनमिनया मैदान के 20, बैराख के 21, नेउरगाव खुर्द के 21, बघरा के 22, खड्सरा के 22, लेन्जाखार के 31, बैहरसरी के 34, बोल्दकला के 40, हरिनछपरा के 43, पोड़ी के 51, भलपहरी के 65 और ग्राम राजानवागांव के 71 हितग्राहियों कुल 521 नए परिवारों को इस योजना से जोड़ते हुए आज नया राशन कार्ड वितरण किया गया।  

वन,परिवहन,आवास, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तथा कवर्धा विधायक श्री मोहम्मद अकबर ने आज बोड़ला जनपद में इन सभी परिवारों को राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना सार्वभौम पीडीएस योजना से जोड़ते हुए राशन कार्ड वितरण किया। उन्होने कहा कि सौर्वभौम पीडीएस राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हमारी सरकार ने वादा निभाते हुए पहले ही वर्ष में राज्य के सभी परिवारों को इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। अब वर्तमान परिस्थितियों में फिर से नए राशन कार्ड बनाने की मांग की जा रही है। विवाह के बाद अपने परिवार से अलग हो गए है और वे अपने परिवार के लिए अलग से राशन की व्यवस्था करना चाहते है, तो ऐसे परिवारों की चिंता हमें करना चाहिए। उन्होने कहा कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार पात्र सभी आवेदकों को इस योजना से जोड़ा जाएगा।  

उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री श्री मोहम्मद अकबर को कबीरधाम जिले के क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान नागरिकों द्वारा नए राशन कार्ड की मांग के संबंध में अधिकांश आवेदन आवेदन प्राप्त होते थे। उन्होने सभी आवेदनों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री शर्मा को सभी आवेदनों की जांच करने तथा सत्यापन करने के निर्देश दिए। सत्यापन में यह बात सामने आई की इनमें से अधिकाशं आवेदक विवाह के बाद वर्तमान परिस्थितियों में अपने परिवार से अलग हो गए है और वह अपने परिवार के लिए सदस्यों के लिए खाद्यान्न की समस्या का ठोस समाधान करने चाहते थे। कैबिनेट मंत्री श्री अकबर ने परिवार से अलग हुए परिवारों के राशन की समस्या के लिए ठोस समाधान की पहल की। इस संबंध में ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों के माध्यम से आवेदन लिए गए। उन्होने निर्देशित करते हुए कहा था कि सौर्वभौम पीडीएस राज्य सरकार की प्राथमिकता वाली योजना है। प्रदेश के सभी पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ मिलना चाहिए। सभी आवेदनों का परीक्षण एवं सत्यापन कराएं और प्रात्र हितग्राहियों को इस योजना के अनुरूप जोड़ते हुए लाभ दें। राशन कार्ड वितरण के अवसर पर श्री नीलकंठ चंद्रवंशी, पीताम्बर वर्मा, श्री कलीम खान, बोड़ला जनपद अध्यक्ष श्रीमती अमिता मरकाम, उपाध्यक्ष श्री सनत जायसवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री साहू, उपाध्यक्ष श्री संतोष अवस्थी, पार्षद श्री अशोक सिंह, श्री आकाश केशरवानी, अजमत उल्लाह खान, श्री अमर वर्मा, श्री राजेश शुक्ला श्री प्रभाती मरकाम, श्री मोहन अवस्थी, विजय राजपूत, पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह, वन मंडलाधिकारी श्री चूणामणि सिंह, बोड़ला एसडीएम, जिला खाद्य अधिकारी श्री अरुण मेश्राम, जनपद सीईओ श्री केसव वर्मा, सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

No comments