Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

CM शिवराज ने दिग्विजय सिंह को दिया मुलाकात का समय, जानिए किस वजह से मिलेंगे दोनों नेता

  मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस कई मुद्दे पर आमने सामने है. कांग्रेस के नेता जहां लगातार शिवराज सरकार को घेर रहे है...

 


मध्य प्रदेश की राजनीति में इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस कई मुद्दे पर आमने सामने है. कांग्रेस के नेता जहां लगातार शिवराज सरकार को घेर रहे हैं तो पलटवार करने में बीजेपी के नेता भी पीछे नहीं है. तीन दिन पहले मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने का समय मांगा था. जिस पर सीएम शिवराज ने दिग्विजय सिंह को मुलाकात का वक्त दे दिया गया है. 


21 जनवरी को होगी मुलाकात 

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह के बीच 21 जनवरी को मुलाकात होगी. सीएम के प्रमुख सचिव ने दिग्विजय को फोन पर बताया कि 21 जनवरी को सुबह 11 बजे उनकी सीएम शिवराज से मुलाकात का समय निश्चित किया गया है. बता दें कि दिग्विजय सिंह ने मुलाकात के नहीं होने पर धरने की चेतावनी दी थी. हालांकि अब मुख्यमंत्री ने उन्हें मुलाकात का समय दे दिया है. दिग्विजय सिंह की चेतावनी पर मामला गरमाया हुआ था. 

इस वजह से सीएम से मुलाकात करना चाहते हैं दिग्विजय सिंह 

दरअसल, दिग्विजय सिंह राजगढ़ जिले में और सुठालिया सिंचाई परियोजना के अंतर्गत डूब में आ रहे परिवारों को शिवराज सरकार द्वारा कम मुआवजा दिए जाने का विरोध कर रहे हैं. इसके लिए दिग्विजय सिंह ने एक पत्र भी लिखा था. दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में लिखा कि टेम और सुठालिया सिंचाई परियोजनाओं के अंतर्गत भोपाल, राजगढ़, विदिशा और गुना जिले के किसानों की हजारों एकड़ भूमि डूब में आ रही है. प्रभावित परिवारों को बहुत कम मुआवजा दिया जा रहा है. इसका किसानों द्वारा विरोध किया जा रहा है. इसको लेकर पूर्व में आपको पत्र भी लिखे हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हुई


.

No comments