मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि छिंदवाड़ा में स्थित संत आसाराम गुरुकुल के किचन का बॉयलर फट गया है. जिसस...
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि छिंदवाड़ा में स्थित संत आसाराम गुरुकुल के किचन का बॉयलर फट गया है. जिससे तेज धमाका हुआ और पूरा रसोईघर तहस-नहस हो गया. इस हादसे में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रही है.
कैसे हुआ हादसा
खबर के अनुसार, कुछ दिन पहले ही गुरुकुल के किचन में बॉयलर लगाया गया था लेकिन उसमें कुछ खराबी आ गई थी और उसे सुधारने के लिए इंजीनियर आया हुआ था. इसी दौरान बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गया. बताया जा रहा है कि बॉयलर फटने से जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह इंजीनियर ही है. वहीं किचन में हादसे के वक्त नाश्ता कर रहीं 4 महिलाएं घायल हुई हैं.
हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं. घटनास्थल पर पुलिस का भारी बल मौजूद है.
No comments