Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

मंत्री भगत ने ‘बुटेका एनीकट’ और ‘मारागांव तटबंध’ का किया निरीक्षण ,ग्रामीणों और किसानों के हित में एनीकट का बेहतर उपयोग करने के दिए निर्देश

खाद्य मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने ग्राम बेंदकुरा के समीप सोंढूर नदी पर बने बुटेका एनीकट का आकस्मिक निरीक्षण कि...



खाद्य मंत्री एवं गरियाबंद जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने ग्राम बेंदकुरा के समीप सोंढूर नदी पर बने बुटेका एनीकट का आकस्मिक निरीक्षण किया। मंत्री भगत 26 जनवरी को जिला मुख्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के पश्चात एनीकट का अवलोकन करने पहुंचे थे। आसपास के ग्रामीणों ने इसके बेहतर उपयोग हेतु योजना बनाने प्रभारी मंत्री से आग्रह किया। मंत्री श्री भगत ने बरसात के दिनों में पर्याप्त पानी रोकने व इसकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए आवश्यक कार्य योजना बनाने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जलसंसाधन विभाग के अधिकारियों को एनीकट के बेहतर उपयोग के लिए वास्तविक आंकलन व सर्वेक्षण करने के भी निर्देश दिए। ग्रामीणों ने गरियाबंद जिले की ओर तटबंध बनाने का भी अनुरोध किया जिससे बरसाती पानी गांव की ओर ना आ पाये। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने धमतरी जिले की ओर निर्मित मारागांव तटबंध का भी अवलोकन किया। 

गौरतलब है कि बुटेका एनीकट से आसपास के किसानों को 1535 हेक्टेयर रबी एवं खरीफ फसल की सिंचाई मिलती है। एनीकट की जलभराव क्षमता 0.76 मिली घनमीटर है। मारागांव तटबंध वर्ष 2019 में पूर्ण हुआ। इस मौके पर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, पुलिस अधीक्षक जे.आर. ठाकुर, ग्रामीणजन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments