Page Nav

HIDE

Gradient Skin

Gradient_Skin

Pages

बड़ी ख़बर

latest

नए साल में कॉलोनियों की स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए स्पर्धा आयोजित,तीन सबसे स्वच्छ कॉलोनी को किया जाएगा पुरस्कृत

  नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रेसीडेन्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में एसोसियेशन के 100 से ज्यादा...

 


नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने रेसीडेन्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में एसोसियेशन के 100 से ज्यादा पदाधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में महापौर ने पदाधिकारियों से स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में रायपुर को देश का नम्बर 1 स्वच्छ शहर बनाने अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज करवाने का आव्हान किया है।



महापौर एजाज ढेबर ने स्पष्ट कहा कि समस्त रहवासी संघोँ को अपने आवासीय परिसरों से प्रतिदिन निकलने वाले कचरे का निष्पादन अपने आवासीय परिसर में ही करना है। इसके लिये सभी रहवासी संघ अपने परिसर में कचरा प्रोसेसिंग करने पीट का निर्माण करवाएं या कंपोस्टिंग मशीन लगवाने के लिए तत्काल सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी रहवासी संघ अपने आवासीय परिसरों में एसटीपी अनिवार्य रूप से लगवाकर उसका रखरखाव सुनिश्चित करें।


महापौर ने आव्हान किया कि राजधानी रायपुर क्षेत्र के समस्त रहवासी परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक / प्रतिबंधित पॉलीथिन (75 माईक्रान से कम) का उपयोग नो पॉलीथिन महाभियान को सफल बनाने पूरी तरह से तत्काल प्रतिबंधित कर देंवे। महापौर ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के अंतर्गत नगर निगम रायपुर द्वारा 10 जनवरी 2022 से शहर की तीन श्रेष्ठ स्वच्छ कॉलोनी का चयन किया जाएगा। सभी कॉलोनियों के मध्य स्पर्धा रखी जायेगी और उनमें पारदर्शिता से टॉप 3 स्वच्छ कॉलोनियों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा।


3 आर सिद्धांत पर स्वच्छता अभियान

महापौर ने रहवासी संघ के पदाधिकारीगण से तुरंत नगरहित में रायपुर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाने सहभागिता दर्ज करवाने संकल्प लेकर प्रारम्भ करने की अपील की है. महापौर एजाज ढेबर ने 3 आर सिद्धांत ( रीड्यूज, रीयूज, रीसाइकल ) पर कार्य करने एवं स्वच्छता से सम्बंधित शिकायत का त्वरित समाधान प्राप्त करने मोबाइल पर स्वच्छता एप और क्लीन सिटी रायपुर एप को डाउनलोड करने की अपील की है।

No comments